नई दिल्लीःएनडीएमसी ने अपने इलाके के क्वारंटाइन सेंटर्स से बायो कचरे को इकठ्ठा कर उचित निस्तारण के लिए DPCC को सौंप दिया. एनडीएमसी ने इसके लिए एक खास तरह का सिस्टम विकसित किया है. दो स्टाफ को इसके लिए विशेष ट्रेनिंग दी गई है.
इस काम के लिए नियुक्त विशेष कर्मचारी प्रतिदिन सुबह 7 बजे, अपने क्षेत्र के क्वारंटीन सेंटर्स से संक्रमित बायो-मेडिकल अपशिष्ट और संबंधित घरेलू कचरा एकत्र करना शुरू कर देते हैं.
खास वाहन का होता है इस्तेमाल
नगरपालिका परिषद ने इस कार्य के लिए एक वाहन, ड्राइव और दो अन्य कर्मचारियों को तैनात किया हुआ है. वहीं संक्रमण से सुरक्षा के लिए इन कर्मचारियों को रोजाना नई पीपीई किट उपलब्ध कराई जा रही है. क्वारंटीन सेंटर्स से एकत्रित अपशिष्ट को पीले बैग में भरा जाता है, जो पहले ही संक्रमण मुक्त किया गया होता है.
ऐसे किया जाता है निपटान
इकठ्ठा किए गए कचरा बैग्स को सुबह 10 बजे तक तौलने के लिए एक स्थान पर लाया जाता है. इसका वजन लगभग 150 किलोग्राम से 200 किलोग्राम तक होता है. इसके बाद संक्रमित कचरे के सभी बैग्स को दिल्ली प्रदूषण नियंत्रण समिति DPCC को सौंप दिया जाता है.