नई दिल्ली: दिल्ली एनसीआर के इलाके में ड्रग्स तस्करी के मामले में शामिल एक ड्रग पेडलर को नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने गुप्त सूचना के आधार पर जाल बिछाकर गिरफ्तार कर लिया है. आरोपित व्यक्ति की गिरफ्तारी के साथ उसके पास से 6.045 किलो ग्राम अच्छी गुणवत्ता वाला गांजा बरामद किया गया है. आरोपी की पहचान वासु यादव निवासी सेदुल्लाजाब नई दिल्ली के तौर पर हुई है. गिरफ्तार आरोपी पहले जोमैटो में डिलीवरी ब्वॉय का काम करता था. इसी दौरान उसकी एक ड्रग सप्लायर से मुलाकात हुई और वह ड्रग्स तस्करी के धंधे में शामिल हो गया.
दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि दक्षिण जिला क्षेत्र के विभिन्न इलाकों में वर्जित पदार्थों व अवैध शराब तस्करी जैसे मामलों पर अंकुश लगाने का काम नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को सौंपा गया था. टीम लगातार छानबीन कर रही थी. स्थानीय मुखबिरों को भी इस काम पर लगाया गया था. काफी छानबीन और जांच के दौरान टीम ने इलाके में गश्त भी तेज कर दी. संवेदनशील क्षेत्रों में लगातार गश्त की जा रही थी, इसी बीच गश्त के दौरान नारकोटिक्स टीम को एक गुप्त सूचना मिली कि प्रतिबंधित पदार्थों की आपूर्ति में शामिल एक व्यक्ति महरौली क्षेत्र में आएगा.
ये भी पढे़ंः Parliament session : विपक्ष एजेंसियों की कार्रवाई पर घेरेगा, सरकार की प्राथमिकता वित्त विधेयक पारित कराना
जिसके बाद छापेमारी के लिए एसीपी ऑपरेशन ने नारकोटिक्स स्क्वाड इंस्पेक्टर आनंद कुमार झा की देखरेख में टीम का गठन किया. इसमें एसआई राजीव, नरेंद्र , एएसआई प्रकाश चंद, रामधारी, हेड कांस्टेबल प्रवीण टोकस, संजय, कॉन्स्टेबल छोटू, संदीप और विशाल को शामिल किया गया. सूचना को और विकसित किया गया और F-13 गली नंबर 2 सेदुल्लाजाब इलाके में एक रणनीतिक जाल बिछाया गया.