दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi Crime: गर्लफ्रेंड को कर रहा था परेशान, गुस्साए बॉयफ्रेंड ने शख्स की चाकू मारकर की हत्या - आरोपी नाबालिक लड़के को हिरासत में लिया गया

दिल्ली में लड़की से छेड़खानी करने के मामले में एक युवक की हत्या का मामला सामने आया है. आरोप है कि मृतक आरोपी की गर्लफ्रेंड को परेशान कर रहा था. गुस्से में आए उसने चाकू मारकर उसकी जान ले ली

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Oct 17, 2023, 3:20 PM IST

नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के मैदानगढ़ी इलाके में सेमवार, 17 अक्टूबर को एक शख्स की चाकू मारकर हत्या कर दी गई. मृतक की पहचान मैदानगढ़ी के संजय कॉलोनी के रहने वाले गंगाराम के रुप में हुई है. जो पेशे से कार मैकेनिक था. घटना के बाद आस-पास के लोगों ने उसे इलाज के लिए नजदीक के फोर्टिस हॉस्पिटल में भर्ती करवाया जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई.

आरोप है कि गंगाराम उर्फ संजय एक नाबालिक लड़के की गर्लफ्रेंड को परेशान कर रहा था. बदला लेने के लिए नाबालिग ने चाकू मारकर उसकी हत्या कर दी. इस मामले में पुलिस ने मैदानगढ़ी थाना में हत्या का मामला दर्ज किया और आगे की छानबीन के बाद आरोपी नाबालिक लड़के को हिरासत में लिया गया है. वारदात में इस्तेमाल चाकू भी पुलिस ने बरामद कर लिया है.

घटना की पुष्टि करते हुए डीसीपी साऊथ चंदन चौधरी ने बताया, "अस्पताल से लोकल पुलिस को सूचना मिली थी की एक सख्स को घायल हालत में लाया गया है. पुलिस के पहुंचने तक उसकी मौत हो चूकी थी. वहीं वारदात भाटी माइंस के कार शॉप के पास हुई है. पुलिस की टीम वहां छानबीन करने पहुंची तो देखा संजय कॉलोनी बस स्टैंड के पास काफी संख्या में लोगों की भीड़ जमा है. पूछताछ करने पर आरोपी का पता लगाकर उसे हिरासत में ले लिया गया.

आरोपी ने पूछताछ में बताया कि मृतक गंगाराम उसकी र्लफ्रेंड को परेशान करता था. बदला लेने के लिए उसने चाकू से हमला कर हत्या कर दी. जांच में पता चला कि नाबालिक पहले से मैदान गढ़ी थाना के आधा दर्जन अलग-अलग मामलों में शामिल रहा है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details