नई दिल्ली:दिल्ली में अगले एक महीने में विधानसभा चुनाव होने वाले है जिसको लेकर आरोप-प्रत्यारोप का दौर राजनीतिक पार्टियों में जारी है. इसी की एक झलक सोमवार शाम को बीजेपी की तरफ से करोल बाग मेट्रो स्टेशन के गेट नंबर-2 के बाहर एक कार्यक्रम का में देखने को मिली जिसमें सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर एक आरोपपत्र जारी किया. जिसमें केजरीवाल सरकार की नाकामियों का जिक्र किया गया है.
करोल बाग: मीनाक्षी लेखी ने AAP के खिलाफ जारी किया आरोप पत्र
दिल्ली के करोल बाग मेट्रो स्टेशन के गाट नंबर-2 के बहार एक कार्यक्रम का आयोजन हुआ. इस कार्यक्रम में सांसद मीनाक्षी लेखी ने केजरीवाल सरकार पर एक आरोपपत्र जारी किया जिसमें केजरीवाल सरकार की नाकामियों की बात हुई.
आरोप पत्र की मुख्य बातें
भारतीय जनता पार्टी की तरफ से जारी किए गए आरोपपत्र में-
- केजरीवाल को झूठा करार दिया गया है जिसमें लिखा है कि ऐसा कोई सगा नहीं जिसको उसने ठगा नहीं.
- 5 साल में 5000 बसों का वादा था 300 बसें भी नहीं ला पाई झूठ की सरकार.
- वादा था कि दिल्ली के सरकारी अस्पतालों में 30000 नए बेड बढ़ाएंगे नया तो दूर 5 साल बाद पहले से भी 200 बेड कम हो गए.
- प्रदूषण पर कोई काम नहीं किया सिर्फ विज्ञापन देकर दिल्ली की जनता को गुमराह किया.
- वादा था AAP 5 साल में 8,00,000 नौकरियां देगी. पर अब युवा पूछ रहे हैं क्या हुआ तेरा वादा.
- एमसीडी ने डेंगू के खिलाफ काम किया है. एमसीडी ने विज्ञापन देकर श्रेय लूटने की कोशिश की. केजरीवाल ऐसे में कहते हैं काम करे कोई टोपी पहने कोई.
- देशभर में किसानों को हर साल ₹6000 मदद के रूप में मोदी सरकार देती है. आप सरकार ने दिल्ली के किसानों को इससे वंचित रखा.
- देशभर में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत जरूरतमंद लोगों को घर मिलेंगे जिससे आम आदमी की सरकार ने लागू नहीं किया.
सांसद लेखी ने साधा केजरीवाल पर निशाना
ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए सांसद मीनाक्षी लेखी ने बताया कि केजरीवाल सरकार हर एक मोड़ पर नाकाम है और अगर दिल्ली में बीजेपी की सरकार होगी तो आम जनता के लिए बीजेपी खुलकर काम कर पाएगी. केजरीवाल ने सिर्फ जनता को धोखा दिया है. सिर्फ विज्ञापन पर पैसे खर्च किए हैं. ना तो उसने आयुष्मान योजना दिल्ली में लागू किया और ना ही किसानों को केंद्र सरकार की तरफ से दी जाने वाली सुविधाओं को दिल्ली में लागू किया. केजरीवाल ने अगर लागू किया होता तो दिल्ली की जनता को काफी फायदा पहुंचता लेकिन केजरीवाल अपने फायदे के चक्कर में केंद्र की कोई भी योजना लागू नहीं की.