नई दिल्ली:कोरोना वायरस के प्रकोप से बचने के लिए देश में 21 दिन का लॉकडाउन है. वही, केजरीवाल सरकार के उन लाखों दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. जिसमें वह दिल्ली में हर संभव सहयोग करने की बात कर रही है. पोल तो तब खुली जब दक्षिणी दिल्ली के भाटी माइंस में मोहल्ला क्लीनिक पर ताला लगा हुआ मिला. इसके कारण आम लोगों की मुसीबतें बढ़ती जा रही है.
कोरोना वायरस: मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से लोग परेशान - corona in india
कोरोना महामारी के समय केजरीवाल सरकार के लाखों दावों की पोल खुलती नजर आ रही है. छतरपर के भाटी माइंस में मोहल्ला क्लीनिक बंद पड़े हैं. लोगों का कहना है की इस मुश्किल घड़ी में मोहल्ला क्लीनिक का बंद होना उनके लिए मुसीबत बन रहा है.
मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से परेशान लोग
मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से परेशान लोग
छतरपुर क्षेत्र के भाटी माइंस में 2 मोहल्ला क्लीनिक है. और दोनों क्लीनिक बंद होने से आम लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. इस पर लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि लॉकडाउन के चलते उनका कामकाज ठप पड़ा है. छोटी-मोटी बीमारी होने पर उन्हें उम्मीद थी कि मोहल्ला क्लीनिक से दवाई फ्री में मिल जाएगी. लेकिन इस मुश्किल घड़ी में मोहल्ला क्लीनिक बंद होने से मुसीबत बढ़ती जा रही है.