नई दिल्ली : दक्षिण दिल्ली के महरौली विधानसभा सीट से विधायक नरेश यादव ने रविवार को अपने विधानसभा के अंतर्गत कुसुमपुर की पहाड़ी में एक मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक से अब आम लोगों को फायदा होगा.
MLA नरेश यादव ने 'मोहल्ला क्लीनिक' का किया उद्घाटन, मिलेंगी स्वास्थ्य सुविधा - मोहल्ला क्लीनिक
महरौली विधानसभा में विधायक नरेश यादव ने कुसुमपुर की पहाड़ी में एक मोहल्ला क्लीनिक का उद्घाटन किया. जिससे लोगों को स्वास्थ्य सुविधा मिलेंगी.
स्थानीय विधायक नरेश यादव ने बताया कि अब लोगों को इलाज के लिए कहीं बाहर नहीं जाना पड़ेगा बल्कि उनके मोहल्ले में ही उनका इलाज हो जाएगा. और यहां पर हर बीमारी की लगभग सभी दवाइयां उपलब्ध है.
सुबह 8 बजे से 2 बजे तक रहेंगे डॉक्टर
यहां पर सुबह 8:00 बजे से लेकर 2:00 बजे तक बैठेंगे. और मरीजों की संख्या में इजाफा होता है तो वह दूसरी शिफ्ट में भी डॉक्टर बैठेंगे. जिससे मरीजों को किसी तरह की कोई दिक्कतों का सामना ना करना पड़े. साथ ही उन्होंने कहा कि मोहल्ला क्लीनिक खोलने में काफी अड़चनों का सामना करना पड़ा लेकिन आम जनता की मांग ने मोहल्ला क्लीनिक खुलवा दिया. जिसकी लागत करीब ₹20 लाख रुपये आई है.