दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Unsafe Delhi: मोबाइल के लिए महिला टीचर को ऑटो से खींचकर गिराया, रोड पर तब तक घसीटा जब तक नहीं छीना फोन - डीसीपी चंदन चौधरी

दिल्ली में बदमाशों को पुलिस का जरा भी खौफ नहीं रह गया है. हाल में इसका उदाहरण देखने को तब मिला जब तीन बदमाशों ने फोन स्नैच करने के लिए महिला को ऑटो से खींचकर न सिर्फ नीचे गिरा दिया, बल्कि कुछ दूर तक घसीटा भी, जिससे महिला को काफी जगह चोट आई है.

Miscreants pulled down woman from auto
Miscreants pulled down woman from auto

By

Published : Aug 14, 2023, 3:43 PM IST

Updated : Aug 14, 2023, 5:28 PM IST

पीड़ित महिला

नई दिल्ली:दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के हालात बदतर होते जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के साकेत इलाके का है, जहां ज्ञान भारती स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर का बदमाश पीछा कर रहे थे. जैसे ही ऑटो खोखा मार्केट के पास पहुंचा, बदमाशों ने फोन छीनकर भागने का प्रयास किया. जब महिला ने बचने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे ऑटो से नीचे गिरा दिया और कुछ दूर तक घसीटा, जिससे उसे काफी चोट आई.

दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया 11 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे साकेत पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई की तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला का फोन छीन लिया है और घटना में महिला को चोटें भी आई है. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, मामला सोमवार को सामने आया है.

यह भी पढ़ें-Delhi Crime: मामूली कहासुनी के बाद हुए विवाद में दोस्त ने किया दोस्त पर जानलेवा हमला

उन्होंने यह भी बताया कि महिला के बयान पर मामला विभिन्न धाराओं में दर्ज कर लिया गया है और आगे की जांच भी शुरू कर दी गई है. साथ ही इलाके के सीसीटीवी कैमरे के फुटेज चेक किए जा रहे हैं. पुलिस आरोपियों को पकड़ने का प्रयास कर रही है, जल्द ही उन्हें गिरफ्तार किया जाएगा. बता दें कि दिल्ली में ऐसी घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं.

यह भी पढ़ें-दिल्ली में अपराधियों के हौसले बुलंद, लूट के लिए हत्या करने में भी नहीं कांपते इनके हाथ

Last Updated : Aug 14, 2023, 5:28 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details