नई दिल्ली:दिल्ली में लॉ एंड ऑर्डर के हालात बदतर होते जा रहे हैं. ताजा मामला दिल्ली के साकेत इलाके का है, जहां ज्ञान भारती स्कूल में पढ़ाने वाली महिला टीचर का बदमाश पीछा कर रहे थे. जैसे ही ऑटो खोखा मार्केट के पास पहुंचा, बदमाशों ने फोन छीनकर भागने का प्रयास किया. जब महिला ने बचने का प्रयास किया तो बदमाशों ने उसे ऑटो से नीचे गिरा दिया और कुछ दूर तक घसीटा, जिससे उसे काफी चोट आई.
दक्षिणी दिल्ली जिले की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया 11 अगस्त को दोपहर 3:30 बजे साकेत पुलिस स्टेशन में एक पीसीआर कॉल प्राप्त हुई की तीन अज्ञात बदमाशों ने महिला का फोन छीन लिया है और घटना में महिला को चोटें भी आई है. मामले की गंभीरता देखते हुए पुलिस की टीम मौके पर पहुंची और महिला को इलाज के लिए साकेत स्थित मैक्स अस्पताल में भर्ती कराया. हालांकि, मामला सोमवार को सामने आया है.