दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सड़क पर टहल रही युवती से बाइक सवार मोबाइल छीन हुए फरार - snatch mobile from girl in delhi

देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस भले क्राइम में कमी होने का दावा कर रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. रोज कोई न कोई स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. पढ़ें पूरी खबर...

युवती से मोबाइक छीनकर बदमाश फरार
युवती से मोबाइक छीनकर बदमाश फरार

By

Published : May 30, 2022, 4:02 PM IST

नई दिल्ली :देश की राजधानी दिल्ली में क्राइम के मामले लगातार सामने आ रहे हैं. दिल्ली पुलिस भले क्राइम में कमी होने का दावा कर रही हो, लेकिन हकीकत कुछ और ही बयां कर रही है. रोज कोई न कोई स्नैचिंग और लूट जैसी घटनाएं सामने आ रही हैं. ताजा मामला सीआर पार्क थाना क्षेत्र का है. जहां एक लड़की से एक बाइक पर सवार दो बदमाश मोबाइल छीनकर फरार हो जाते हैं. वह हर रोज की तरह सुबह मॉर्निंग वॉक करने गई थी.

घटना के बाद पीड़िता अमनदीप कौर ने पुलिस स्टेशन में जाकर शिकायत दर्ज कराई. जिसमें बताया गया कि हर रोज जहांपनाह पार्क घूमने जाती है. ऐसे में वह मॉर्निंग वॉक पर गई थी. तभी करीब 6:10 बजे ब्लैक कलर की मोटरसाइकिल पर सवार दो लड़के उसके हाथ से मोबाइल छीनकर फरार हो जाते है. उक्त दोनों लड़कों ने हेलमेट पहन रखा था. शिकायतकर्ता ने बताया कि वह लड़कों का कुछ देर तक पीछा करने की कोशिश करती है. लोगों से भी बदमाशों को पकड़ने के लिए चिल्लाती है, लेकिन कोई मदद के लिए आगे नहीं आता है.

ये भी पढ़ें:नोएडा में बीच सड़क पर चला लात-घूंसा, वीडियो हुआ वायरल

पुलिस के अनुसार, शिकायतकर्ता लड़की ने अपने पिता के साथ थाने आकर मामला दर्ज कराया है. पुलिस मामले की जांच में जुटी है. घटनास्थल के आसपास सीसीटीवी कैमरे लगे थे. उनकी जांच की गई है लेकिन कैमरे बंद थे. वहीं दिनदहाड़े इस तरह की घटना को लेकर लोगों ने पुलिस की कार्यशैली पर सवाल उठाएं है. उनका कहना है कि पिछले कुछ दिनों से लूट की घटनाओं में इजाफा हुआ है. फिर भी पुलिस कोई ठोस कार्रवाई करते नजर नहीं आ रही है.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ABOUT THE AUTHOR

...view details