नई दिल्ली: ओखला के बटला हाउस में "शिक्षा सबका अधिकार' के विषय पर पहलवान चौक पर सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में AMU किशनगंज, छात्रों के मुद्दें और खासतौर पर बिहार के सीमांचल की पिछड़ी शिक्षा व्यवस्था और साक्षरता दर पर बात की गई. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को आमंत्रित किया गया. उन्होंने सभा में अपनी बात रखी और घटते रोज़गार पर चिंता जताई.
सभा में कई बुद्धिजीवी थे शामिल
गौरतलब है कि सभा के मुख्य अतिथि मंजर इमाम ने सभा में मौजूद लोगों का स्वागत किया. बता दें कि इस आयोजन में देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से वक्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए जिन्होंने अपनी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें.