दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

ओखला में हुआ सभा का आयोजन, AMU किशनगंज के मुद्दे पर हुई चर्चा - जामिया हमदर्द

दिल्ली के ओखला में एक सभा का आयोजन किया गया, जहां 'शिक्षा सबका अधिकार' के विषय पर बातचीत हुई. इस सभा में AMU किशनगंज और उसमें हो रही देरी, रोजगार और शैक्षणिक विकास से जुड़े कई मुद्दों पर चर्चा हुई.

discussion on AMU Kishanganj issue
ओखला में हुई सभा

By

Published : Dec 6, 2019, 2:06 PM IST

नई दिल्ली: ओखला के बटला हाउस में "शिक्षा सबका अधिकार' के विषय पर पहलवान चौक पर सभा का आयोजन किया गया. इस सभा में AMU किशनगंज, छात्रों के मुद्दें और खासतौर पर बिहार के सीमांचल की पिछड़ी शिक्षा व्यवस्था और साक्षरता दर पर बात की गई. सभा में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक मास्टर मुजाहिद आलम को आमंत्रित किया गया. उन्होंने सभा में अपनी बात रखी और घटते रोज़गार पर चिंता जताई.

सभा में कई बुद्धिजीवी थे शामिल
गौरतलब है कि सभा के मुख्य अतिथि मंजर इमाम ने सभा में मौजूद लोगों का स्वागत किया. बता दें कि इस आयोजन में देश और राज्य के विभिन्न हिस्सों से वक्ता और बुद्धिजीवी शामिल हुए जिन्होंने अपनी विभिन्न विषयों पर अपने विचार रखें.

ओखला में हुआ सभा का आयोजन, AMU किशनगंज के मुद्दे पर हुई चर्चा


सभा में थी बहुत सी यूनिवर्सिटी मौजूद
जामिया मिलिया इस्लामिया, अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी, जामिया हमदर्द, जेएनयू, DU समेत स्थानीय निवासी और बिहार से बड़ी संख्या में शिक्षण और गैर-शिक्षण व्यक्तियों ने भाग लिया.


वक्ताओं में ये लोग थे शामिल
वक्ता में मुख्य अतिथि के रूप में बिहार के MLA मास्टर मुजाहिद, C A- सोबान अहमद, डिप्टी रजिस्ट्रार- सरफराज अहसन, जामिया हमदर्द, PhD स्कॉलर-मंजर इमाम, जामिया मिलिया इस्लामिया के छात्र कार्यकर्ता-फारूक आलम, AMU संघ के सचिव- हुजैफा आमिर रशिदी समेत जामिया मिलिया इस्लामिया के अनेक लोगों ने कार्यक्रम में शिरकत की.

ABOUT THE AUTHOR

...view details