दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

गोयला डेयरी इलाके में चला MCD का बुलडोजर, गिराए गए अवैध निर्माण

नज़फगढ़ के गोयला डेयरी इलाके में अतिक्रमण के खिलाफ साउथ MCD ने एक बार फिर कार्रवाई की है. निगम ने बुलडोजर चला कर अवैध कब्जे को तोड़ा और दो पार्क पूरी तरह साफ करा दिया. इस दौरान 4000 स्क्वायर मीटर जगह पूरी तरह अतिक्रमण-मुक्त की गई.

गोयला डेयरी इलाके में चला MCD का बुलडोजर, गिराए गए अवैध निर्माण

By

Published : Jul 12, 2019, 11:57 AM IST

Updated : Jul 12, 2019, 1:16 PM IST


नई दिल्ली: राजधानी के नजफगढ़ इलाके में MCD ने बुलडोजर चलाकर अवैध कब्जे को गिराकर दो पार्क पूरी तरह साफ करा दिए.

75 लोगों की टीम ने पूरा किया काम
निगम के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया की नज़फगढ़ ज़ोन के अधीन काम कर रहे कर्मचारियों ने इस कार्रवाई को अंजाम दिया है.
जानकारी के मुताबिक, अतिक्रमण की शिकायत पर ये कार्रवाई की गई, इससे पहले आम लोगों को यहां बहुत परेशानी झेलनी पड़ती थी.
जोन उपायुक्त के दिशा निर्देश पाकर अधिकारियों और मजदूरों को मिलाकर लगभग 75 लोगों की टीम ने ये पूरा काम किया.

लोगों ने किया विरोध
अधिकारी के मुताबिक एक्शन में बिल्डिंग, इंजीनियरिंग, वेटनरी, हॉर्टिकल्चर और जनरल ब्रांच के लोग शामिल रहे.
यहां लोगों ने टीन शेड और कई जगहों पर पक्के स्ट्रक्चर बना रखे थे जिन्हें पूरी तरह ध्वस्त कर दिया गया.
इस दौरान लोगों ने विरोध भी किया लेकिन अधिकारियों के आगे उनकी एक न चली.

पिछले साल कोर्ट के आदेश पर चलाया था अभियान
इससे पहले पिछले साल कोर्ट के आदेश पर साउथ MCD ने अभियान चलाया था जिसमें चारों ज़ोन के अधीन जगहों को अतिक्रमण मुक्त कराया गया था.
पिछले ही दिनों उस अभियान का हवाला देते हुए ये कहा जा रहा था कि साउथ MCD अतिक्रमण हटाने में सुस्ती बरत रही है.

Last Updated : Jul 12, 2019, 1:16 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details