दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Fire in Delhi: वसंत कुंज में टेंट के गोदम में लगी भीषण आग, दमकल की 11 गाड़ी मौके पर मौजूद - टेंट के गोदाम में भीषण आग

दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में एक टेंट के गोदाम में भीषण आग लग गई. आग पर काबू पाने के लिए दमकल की 11 गाड़ियां मौके पर भेजी गई है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 11, 2023, 2:35 PM IST

टेंट के गोदम में लगी भीषण आग

नई दिल्लीः राजधानी दिल्ली में आग लगने की घटनाएं लगातार सामने आ रही है. जहां आज सुबह नरेला इलाके की एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई, वहीं दूसरी घटना दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज इलाके में सामने आई. यहां पर एक टेंट के गोदाम में आग लग गई. मौके पर फायर ब्रिगेड की 11 गाड़ियां भेजी गई, जो आग बुझाने में जुटी हई है. घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.

जानकारी के मुताबिक, गोदाम के अंदर टेंट का सामान था, जो पूरी तरह जलकर खाक हो गया. गोदाम के अंदर कुर्सियां, प्लास्टिक का सामान और फर्श रखी थी. फिलहाल मौके पर दमकल विभाग के कर्मी आग बुझाने की कोशिश में लगे हुए हैं. आग लगने के कारणों का भी पता नहीं चल पाया है. बताया जा रहा है कि घटना में लाखों का सामान स्वाहा हो गया है.

इससे पहले नरेला इंडस्ट्रियल एरिया में सोमवार तड़के एक फैक्ट्री में भीषण आग लग गई थी. दमकल विभाग को सुबह 6 बजकर 10 मिनट पर इसकी जानकारी दी गई. सूचना मिलते ही दमकल की 12 गाड़ियां तुरंत घटना स्थल पर पहुंच गईं और आग बुझाने में जुट गई. जिस फैक्ट्री में आग लगी, उसमें प्लास्टिक का दाना बनता है. राहत की बात यह है कि इस घटना में अब तक किसी के हताहत होने की कोई जानकारी सामने नहीं मिली. यह पहली बार नहीं है जब नरेला इंडस्ट्रियल एरिया की किसी फैक्ट्री में आग लग है. यहां पर हमेशा किसी-न-किसी फैक्ट्री में आग लगती रहती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details