नई दिल्ली: जेएनयू मामले पर पुलिस की प्रेस कांफ्रेंस के बाद प्रदेश भाजपा अध्यक्ष मनोज तिवारी ने कहा कि जेएनयू हिंसा पर पिछले पांच दिनों से अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद और भारतीय जनता पार्टी को बदनाम करने का जो अभियान चलाया जा रहा था. उसका पर्दाफाश हो गया है. जब-जब चुनाव होने वाले होते हैं, अन्य राजनीतिक दल युवाओं को दिग्भ्रमित करने की कोशिश करती है.
'शक की सुई लेफ्ट पर'
उन्होंने कहा कि दिल्ली पुलिस द्वारा प्रेस कांफ्रेस में दी गई जानकारी के अनुसार शक की सुई लेफ्ट पार्टियों और उनकी स्टूडेंट्स यूनियनों की तरफ गई है. भाजपा और एबीवीपी की छवि धूमिल करने की साजिशें असफल हो गई हैं. जो बदनाम करने निकले थे वे खुद बदनाम हो गए.
'साजिश सुनियोजित'
मनोज तिवारी ने कहा कि लेफ्ट स्टूडेंट्स यूनियनों द्वारा सोची समझी साजिश के तहत हिंसा सुनियोजित तरीके से आयोजित की गई. इन यूनियनों ने नए छात्रों का ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन नहीं होने दिया. उन्होंने सर्वर तोड़ डाले. सीसीटीवी कैमरे बंद कर दिए. उन्होंने कहा कि अखिल विद्यार्थी परिषद तथा भारतीय जनता पार्टी हिंसा में विश्वास नहीं करती.