दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पार्टी से लौट रहे युवक को बदमाशों ने मारी दनादन गोलियां, मौत - Crime

स्थानीय लोगों का कहना है कि नवीन शर्मा एक अच्छा युवक था. उसकी किसी से कभी लड़ाई नहीं होती थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है.

युवक को उतारा मौत के घाट

By

Published : Jul 10, 2019, 11:31 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी में मर्डर की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं. जैतपुर थाना क्षेत्र के ओमनगर में हुए मर्डर का मामला थमा नहीं था कि बुधवार रात करीब10 बजे संगम विहार के एल ब्लॉक स्थित गली नं 7 में नवीन शर्मा नाम के एक युवक की अज्ञात बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी.

बदमाशों ने युवक को उतारा मौत के घाट

2 साल पहले हुई थी शादी
बताया जा रहा है कि गोली की आवाज सुनकर लोग मौके पर पहुंचे, तब तक बदमाश भाग चुके थे. मौके पर मौजूद लोगों ने युवक को इलाज के लिये अस्पताल में भर्ती करवाया. जहां पर डॉक्टरों ने नवीन शर्मा को मृत घोषित कर दिया. चश्मदीदों की मानें तो उनका कहना है कि नवीन शर्मा एक पार्टी में रात्रिभोज के लिए गए हुए थे और जब वे घर आए तो अज्ञात बदमाशों ने उन पर गोलियों से हमला कर फरार हो गए.

घटना के बाद जमा हुए लोग

पुलिस जांच जारी
बता दें कि मृतक नवीन शर्मा की शादी करीब 2 साल पहले हुई थी. स्थानीय लोगों का कहना है कि नवीन शर्मा एक अच्छा युवक था. उसकी किसी से कभी लड़ाई नहीं होती थी. फिलहाल पुलिस पूरे मामले की जांच में जुटी हुई है कि आखिर नवीन शर्मा की हत्या क्यों और किसने की?

ABOUT THE AUTHOR

...view details