नई दिल्ली:दक्षिणी दिल्ली जिला के स्पेशल स्टाफ की टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए दिल्ली एनसीआर से चोरी की घटनाओं को अंजाम देने वाले कव्वा गिरोह का पर्दाफाश किया है. पुलिस ने इस कार्रवाई में तीन अपराधी समेत एक रिसीवर को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से 20 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान करणवीर निवासी एच ब्लॉक संगम विहार दिल्ली, विशाल गुप्ता निवासी तिगड़ी दिल्ली, जबकि रिसीवर की पहचान मोहम्मद गोलू निवासी संगम, विहार दिल्ली के रूप में हुई है. आरोपी करणवीर उर्फ आशीष कव्वा गिरोह का लीडर बताया जा रहा है, उसके ऊपर साकेत थाने में पहले से ही कई आपराधिक मामले दर्ज हैं. फिलहाल पुलिस इस मामले की छानबीन में जुट गई है.
पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने बताया कि स्पेशल स्टाफ की टीम को विशेष रूप से दक्षिणी जिला में अपराध पर अंकुश लगाने और सक्रिय अपराधियों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई करने का काम सौंपा गया है. टीम लगातार संवेदनशील इलाकों में स्नैचिंग, डकैती, सेंधमारी में शामिल अपराधियों की गतिविधियों के बारे में छानबीन कर रही है. टीम की मेहनत रंग लाई और गुप्त सूचना के आधार पर दो शातिर स्नैचर और एक रिसीवर समेत 3 बदमाशों को गिरफ्तार किया गया.