नई दिल्ली: राजधानी में एमसीडी केंद्र सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ा रही है. दक्षिण दिल्ली में जगह-जगह एमसीडी की तरफ से सार्वजनिक शौचालय बनवा दिए गए हैं. लेकिन जब से शौचालय बना है तब से कोई दरवाजा खोलने नहीं आया जिससे आम लोगों को दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. लोग शौचालय का उपयोग नहीं कर पा रहे हैं.
स्वच्छता अभियान की हो रही अनदेखी
देश में जहां एक तरफ प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश को स्वच्छ बनाने के लिए हर एक कदम उठा रहे हैं. तो वहीं देश की राजधानी दिल्ली में एमसीडी की तरफ से सरकार के नियमों की खुलेआम धज्जियां उड़ाई जा रही हैं. इस पर कोई जवाब देने को तैयार नहीं है.