नई दिल्ली:साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर पुलिस ने मां से बिछड़ी 6 साल की बच्ची को उसके परिजनों से मिलवाने का काम किया है. दिल्ली में त्योहारी सीजन के मद्देनजर किसी भी दुर्घटना और अपराध की रोकथाम के लिए दिल्ली पुलिस काफी सक्रिय हो गई है.
कोटला मुबारकपुर पुलिस ने 6 साल की लापता बच्ची को परिजनों से मिलवाया
साउथ दिल्ली के कोटला मुबारकपुर पुलिस ने एक 6 साल की बच्ची को उसके परिजनों से मिलाने का काम किया है.
कोटला मुबारकपुर थाने में एक महिला ने शिकायत दर्ज कराते हुए बताया कि उनकी 6 साल की बच्ची मार्केंट में उनके साथ गई थी, लेकिन वह मार्केट में गुम हो गई है हमने उसे काफी तलाश किया पर उसका कोई पता नहीं चल सका.
मामले को संज्ञान में लेते हुए कोटला मुबारकपुर थाने के एसएचओ एक टीम बनाई जिसमें एसआई सुरेंद्र सिंह कॉन्स्टेबल सीमा और मनीष को शामिल किया. कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस ने गुमशुदा बच्ची की तलाश में बीफ स्टाफ सोशल मीडिया ग्रुप में पुलिस ग्रुप मार्केट कमेटी में बच्ची की तस्वीर साझा की. जिसके बाद कोटला मुबारपुर थाने के पुलिस कर्मचारियों ने गुम हुई लड़की को ढूंढ़कर उसे थाने ले जाकर उसके परिजनों को सौंप दिया.