दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

कोटला मुबारकपुर पुलिस ने गश्त के दौरान जुआरी को किया गिरफ्तार - gambler arrested

दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान जुआ खेलने के मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 7,240 रुपये नगद बरामद किए गए हैं.

दो मोबाइल चोर गिरफ्तार
दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

By

Published : Dec 20, 2022, 10:58 PM IST

नई दिल्ली: दक्षिणी दिल्ली के कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में गश्त के दौरान जुआ खेलने के मामले में एक आरो जुआरी को गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार आरोपी के कब्जे से 7,240 रुपये नगद बरामद किए गए हैं. आरोपी की पहचान मुकेश कुमार निवासी वजीर नगर कोटला मुबारकपुर नई दिल्ली के रूप में हुई है. उसके खिलाफ जुआ अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है. कोटला मुबारकपुर थाने की पुलिस टीम ने कुछ दिन पहले ही इसी तरह के मामले में 3 जुआरियों को गिरफ्तार किया था.

दो मोबाइल चोर गिरफ्तार

दक्षिणी दिल्ली के लोधी कॉलोनी थाने की पुलिस टीम ने क्षेत्र में मोबाइल फोन चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले दो चोरों को गिरफ्तार किया है. साथ ही गिरफ्तार आरोपियों के कब्जे से चोरी के 7 मोबाइल फोन बरामद किया गया है. आरोपियों की पहचान मोहम्मद आसिफ खान निवासी जामा मस्जिद लोधी कॉलोनी नई दिल्ली और धीरज निवासी जामा मस्जिद नई दिल्ली के रूप में की गई है. दक्षिणी दिल्ली जिला पुलिस उपायुक्त चंदन चौधरी ने मामले की जानकारी देते हुए बताया कि 17 दिसंबर को लोधी कॉलोनी स्थित जवाहरलाल नेहरू स्टेडियम लोधी कॉलोनी में एक कार्यक्रम के दौरान मोबाइल चोरी की मौखिक शिकायत प्राप्त हुई थी. काफी छानबीन करने के बाद सीसीटीवी कैमरे का लाइव फोकस किया गया तभी कुछ संदिग्ध मोबाइल चोरी करते हुए देखे गए. तुरंत ही ग्राउंड स्टाफ को एलर्ट कर दिया गया और मौका ए वारदात पर पहुंचने का निर्देश दिया गया. सतर्क कर्मचारी मौके पर पहुंचे और दो लोगों को रंगे हाथों पकड़ने में सफलता हासिल की. मोबाइल फोन के बारे में पूछताछ करने पर वे इस संबंध में कोई संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए. पुलिस ने इनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ेंः तिहाड़ जेल की सुरक्षा में नई तकनीक HCBS का होगा इस्तेमाल

ABOUT THE AUTHOR

...view details