दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

अरे बाप रे! किरण बेदी के खिलाफ भी धरने पर बैठ गए CM केजरीवाल

नई दिल्ली: आम आदमी पार्टी के संयोजक और दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पुडुचेरी में राज्य के मुख्यमंत्री वी. नारायणसामी के धरने में शामिल हुए. सीएम नारायणसामी पुडुचेरी की उपराज्यपाल किरण बेदी के खिलाफ धरना-प्रदर्शन कर रहे हैं. इस धरने में शामिल होने सीएम केजरीवाल के साथ डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया भी पहुंचे.

अरे बाप रे! किरण बेदी के खिलाफ भी धरने पर बैठ गए CM केजरीवाल

By

Published : Feb 18, 2019, 7:51 PM IST

नारायणसामी पिछले कई दिनों से पुडुचेरी में राजभवन के सामने धरने पर बैठे हैं. उनकी मांग है कि किरण बेदी को पुडुचेरी के उपराज्यपाल के पद से हटाया जाए. इसी धरने में शामिल होने दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल पहुंचे. यहां उन्होंने क्रॉस वाला किरण बेदी का फोटो भी उठाया.

आम आदमी पार्टी ने ट्वीटर पर फोटो डालते हुए लिखा, 'चाहे पश्चिम बंगाल हो, आंध्र-प्रदेश हो या पुडुचेरी. मोदी द्वारा शोषित किए जा रहे है हर राज्य के लिए सीएम केजरीवाल खड़े हैं. अरविंद केजरीवाल संघीय व्यवस्था के लिए, लोकतंत्र के लिए खड़े हैं.'

आपको बता दें, अन्ना के आंदोलन से दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की आम आदमी पार्टी का जन्म हुआ. उस आंदोलन में केजरीवाल के साथ बड़ी भूमिका किरण बेदी ने निभाई थी. दिल्ली लोकसभा चुनावों में बीजेपी ने बेदी को दिल्ली का मुख्यमंत्री पद का उम्मीदवार बनाया था. हालांकि, बीजेपी चुनावों में हार गई थी. इसके बाद बेदी को पुडुचेरी का उपराज्यपाल बना दिया गया.

ABOUT THE AUTHOR

...view details