नई दिल्ली: महरौली के किशनगढ़ का इकलौता पार्क बदहाली की कगार पर है. पार्क में हर तरफ कूड़ा-कचरा फैला रहता है. पार्क की खराब हालात के कारण आसपास लोगों का पार्क में आना-जाना मुश्किल हो गया है. लोगों ने पार्क में घूमना छोड़ दिया है.
बदहाली की हालात में किशनगढ़ का इकलौता पार्क पार्क पर असामाजिक लोग और शराबियों का है कब्जा
किशनगढ़ इलाके के पार्क की हालात बहुत खराब है. पार्क में चारों तरफ कूड़ा ही कूड़ा फैला रहता है. आसामाजिक तत्व यहां आकर शराब पीते है और शराब की खाली बोतलें यहीं फेंक कर चले जाते है. यहां तक कि पार्क में पैदल ट्रैक पर जली हुई लकड़ियां पड़ी रहती है. जिससे ट्रैक पैदल चलना भी मुश्किल होता है.
पूरी तरह से सूख चुका है पार्क का जोहड़
पूरे पार्क में जगह-जगह शराब की खाली बोतलें, प्लास्टिक के ग्लास पड़े रहते है. किसी तरह के कोई सफाई के इंतजाम नहीं किए गए है. पूरे पार्क में बड़ी-बड़ी घास उगी हुई है. पार्क की बुरी हालात के कारण इलाके के लोगों ने पार्क में आना बंद कर दिया है. कई एकड़ में फैले इस पार्क में एक जोहड़ भी है. जो देखरेख ना होने की वजह से पूरी चरह से सूख चुका है.
पार्क में नहीं जा पाते स्थानीय निवासी
हालांकि इस पार्क को संवारने की कोशिश भी की गई. लेकिन कोई फायदा नहीं हुआ. पार्क की हालात जस की तस बनी हुई है. थोड़े बहुत कामकाज के बाद पार्क फिर से बदहाली की हालात में आ गया और अब इस पार्क पर शराबियों और असामाजिक तत्वों का कब्जा हो चुका है. जिसके कारण अब स्थानीय निवासी यहां आना पसंद नहीं करते
पार्क के बगल में ही एक स्कूल भी है. फिर भी ना किसी नेता और ना ही संबंधित विभाग की नजर इस पार्क पर पड़ रही है. स्थानीय लोगों को आशा थी की दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले सरकार इस पार्क पर ध्यान जरूर देगी. लेकिन अभी तक पार्क की हालात में कोई सुधार नहीं हुआ है.