नई दिल्ली:साउथ एमसीडी की हिंदी समिति की चेयरपर्सन वीणा शर्मा से वर्तमान समय में हिंदी की स्थिति को लेकर ईटीवी भारत की टीम ने की खास बातचीत. वीणा के मुताबिक जब आज के बच्चे ये बोलते है कि उन्हें हिंदी लिखने या समझने में कठिनाई आती है, तो ये सुनकर काफी दुःख होता है कि अपने ही देश के बच्चे अपनी राष्ट्र भाषा को नहीं लिख पा रहे है.
'हिंदी भाषा में आदर की भावना महसूस होती है'
वीणा ने बताया कि दुनियाभर के देश हमारे हिंदी साहित्य को पढ़ने के लिए उसे अपनी भाषा में ट्रांसलेट करके पढ़ रहे है. लेकिन जब अपने ही देश की नई पीढ़ी ये बोलती है की उन्हें हिंदी समझ में नहीं आती, तो ये सुनकर बहुत दुख होता है. क्योंकि जो सम्मान, आदर भाव हिंदी भाषा में होता है, वो शायद ही किसी और भाषा में होगा. उदाहरण के तौर पर अंग्रेजी में अपने से बड़े या छोटे को 'YOU' कहकर बुलाते है, लेकिन हिंदी भाषा में बड़े को 'आप' और दोस्त को 'तुम' कहकर बुलाते है.