दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

दिल्ली में बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा, गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती, पुलिस नहीं कर रही सुनवाई - मां गंभीर अवस्था में आईसीयू में भर्ती

दिल्ली के मालवीय नगर में एक कलयुगी बेटे ने अपने बुजुर्ग मां को इतनी बेरहमी से पीटा (Kalyugi son brutally beat up mother in Delhi) कि उसके शरीर के कई हड्डी टूट गई है. बूढ़ी मां आईसीयू में (mother Admitted to ICU in critical condition) है. जहां उसकी हालत गंभीर है.

Kalyugi son brutally beat up mother in Delhi
Kalyugi son brutally beat up mother in Delhi

By

Published : Dec 30, 2022, 5:40 PM IST

दिल्ली में कलयुगी बेटे ने मां को बेरहमी से पीटा

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक कलयुगी बेटे ने अपने 81 साल के बुजुर्ग मां को इस कदर पीटा (Kalyugi son brutally beat up mother in Delhi) कि उसके शरीर की कई हड्डियां टूट गईं. फिलहाल बूढ़ी मां आईसीयू में जिंदगी और मौत के बीच जंग लड़ रही हैं. दरअसल, यह घटना दक्षिणी दिल्ली के मालवीय नगर की है जहां पर कलयुगी बेटे ने अपने मां को इतना मारा कि वह अधमरी हो गई और उसे अस्पताल के आईसीयू वार्ड में भर्ती (mother Admitted to ICU in critical condition) कराना पड़ा. पीड़ित महिला का नाम मौनी देवी है. मौनी देवी के तीन बेटे और 4 बेटियां है.

घटना 27 दिसंबर की है. बूढ़ी महिला अपने घर में थी उसका एक लड़का विमल किशोर जो उस घर में नहीं रहता था. वह आया और पहले अपनी मां से झगड़ा करने लगा, उसके बाद उसके कमरे में बंद करके बुरी तरीके से पीटने लगा. पुलिस को दिए गए शिकायत में शिकायतकर्ता ने लिखा है कि विमल किशोर ने अपनी बूढ़ी मां को पहले बाल पकड़कर दीवार और जमीन पर पटका, उसके बाद जमीन पर लिटा कर लात-गुस्से से पीटा, इतना ही नहीं पास में रखे लकड़ी से उसे इनता पीटा कि वह अधमरी हो गई.

शिकायत पत्र

ये भी पढ़ें:नोएडा के गार्डन गैलरिया मॉल के बार में मारपीट, वीडियो वायरल

पूरी घटना के बाद परिवार के लोगों ने पुलिस को कॉल करके इस घटना की जानकारी दी. उसके बाद पीसीआर की गाड़ी आकर घायल बुजुर्ग महिला को लेकर एम्स के ट्रॉमा सेंटर में भर्ती करवाया, जहां उसकी हालत बेहद गंभीर है. शुरुआती जांच में पता लगा की महिला के कुले की कई हड्डियां बुरी तरह से टूट गई है. बुजुर्ग महिला के बाकी बच्चों ने फैसला किया कि अपनी मां के बेहतर इलाज के लिए उसे साकेत के मैक्स हॉस्पिटल लेकर जाएं. उसके बाद महिला को एम्स ट्रॉमा सेंटर से साकेत के मैक्स हॉस्पिटल में शिफ्ट कर दिया गया है. डॉक्टरों ने महिला का सर्जरी करके उसकी टूटी हड्डियों में प्लेट लगाना पड़ा. बुजुर्ग महिला का बेटा जो अपनी मां की देखभाल करता था उसने बताया कि डॉक्टरों के मुताबिक अब उसकी मां लगभग 2 साल तक बिस्तर से उठ भी नहीं पाएंगी.

ये भी पढ़ें: गाजियाबाद में परचून व्यापारी की हत्या, वजह जानकर चौंक जाएंगे आप

शिकायतकर्ता बेटे के मुताबिक, तीन भाई और चार बहनों में किसी तरह का कोई प्रॉपर्टी विवाद नहीं है. आरोपी विमल किशोर कुछ महीने पहले अपने भाई पुरुषोत्तम कुमार के ऊपर भी हमला कर चुका है, जिसके खिलाफ मालवीय नगर थाने में एफआईआर भी दर्ज कराई गई थी.

शिकायतकर्ता ने दिल्ली पुलिस पर सवाल उठाते हुए कहा कि दोनों की मामले में दिल्ली पुलिस ने सही से काम नहीं किया है, क्योंकि ऐसी घटना पहले भी हो चुकी है. शिकायतकर्ता ने 30 दिसंबर को दक्षिणी दिल्ली के डीसीपी ऑफिस में शिकायत दर्ज करवाकर सख्ती से जांच करने और आरोपी को हिरासत में लेने का आग्रह किया है.

ये भी पढ़ें: दिल्ली: बुध विहार में सीवर लाइन के लिए खोदे गए गड्ढे में दो मजदूर गिरे, एक की मौत

ABOUT THE AUTHOR

...view details