नई दिल्ली: कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी चोपड़ा के समर्थन में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने रोड शो किया. इस दौरान उनके साथ कालकाजी से कांग्रेस प्रत्याशी शिवानी चोपड़ा भी मौजूद रहीं. इसके साथ ही बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे इस दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए थे.
कालकाजी विधानसभा: CM कैप्टन अमरिंदर सिंह ने किया रोड शो - DelhiPolls2020
कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह के रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में कांग्रेसी कार्यकर्ता और समर्थक मौजूद रहे.
सुरक्षा के कड़े इंतजाम
कालकाजी में कैप्टन अमरिंदर सिंह के रोड शो के दौरान सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए. इस दौरान बड़ी संख्या में दिल्ली पुलिस के जवान,पंजाब पुलिस के जवान सहित अर्ध सैनिक बलों की भी तैनाती की गई थी. जवान घेरा बनाकर रोड शो में चल रहे थे.
आपको बता दें कांग्रेस पार्टी ने कालकाजी से कांग्रेस दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा की बेटी शिवानी चोपड़ा को प्रत्याशी बनाया है. शिवानी चोपड़ा के समर्थन में रोड शो करने के लिए आज पंजाब के मुख्यमंत्री कालकाजी विधानसभा में पहुंचे और रोड शो किया.