नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में लगातार बढ़ता प्रदूषण लोगों के लिए परेशानी का सबब बन रहा है. अब प्रदूषण से लोगों की आंखों पर भी असर पड़ना शुरू हो चुका है. अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टरों का कहना है कि इस वक्त हमें आंखों का ख्याल रखने की जरूरत है. अगर प्रदूषण का असर आंखों पर है तो आप सावधान रहें. इससे आपको कई परेशानियों का सामना करना पड़ सकता है.
बच्चो पर ज्यादा प्रभाव
अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान के डॉक्टर तनुज ने बताया कि इन दिनों बढ़ते प्रदूषण से सबसे ज्यादा असर बच्चों की आंखों पर पड़ा है. इससे उनकी आंखों में खुजली, लालपन की शिकायत होती है. जिसकी वजह से कार्निया तक प्रभावित होने की आशंका है. उन्होंने बताया कि इसके लिए जरूरी है कि बच्चे के आंखों में खुजली होती हैं. तो उन्हें तुरंत डॉक्टर के पास लेकर जाएं.