नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार अपराधिक घटनाएं बढ़ती जा रही है. दिल्ली पुलिस अपराधिक घटनाओं को रोकने के लिए तमाम प्रयास कर रही है, लेकिन अपराधी खुलेआम अपराध करने से बाज नहीं आ रहे हैं. दिल्ली में लूट स्नैचिंग चोरी की घटनाएं आम हो गई है. दिल्ली में अब दिन प्रतिदिन हत्या के मामले भी सामने आ रहे हैं.
ताजा मामला राजधानी दिल्ली के संगम विहार इलाके का है, जहां एक व्यक्ति की कई लोगों ने मिलकर पिटाई कर दी. उसकी पिटाई इतनी बेरहमी से लात घूसों से की गई कि वो मौका ए वारदात पर ही बेसुध हो गया. अफरा-तफरी में उसे अस्पताल में भर्ती करवाया गया, जहां कुछ दिन तक इलाज चलाने के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
ये भी पढ़ें :दिल्ली के मोहन गार्डन में बेखौफ बदमाशों ने घर पर किया हमला, सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई तस्वीर
दक्षिण दिल्ली जिले के डीसीपी अंकित चौहान ने बताया कि 31 दिसंबर को राकेश के भाई मुकेश की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया था. इसमें शिकायतकर्ता ने बताया कि 29 दिसंबर को उसके भाई राकेश और उसकी पत्नी के बीच झगड़ा हुआ था. झगड़ा इतना बढ़ गया था कि राकेश की पत्नी ने इसकी शिकायत फरीदाबाद में रह रहे भाइयों को कर दी. झगड़े की बात सुनते ही राकेश की पत्नी के भाई ने अपने दोस्तों के साथ उसकी इतनी बेरहमी से पिटाई कर दी कि उसकी जान तक चली गई.
ये भी पढ़ें :दामाद ने रची थी सास की हत्या की साजिश, किराए के हत्यारे ने किया खुलासा