नई दिल्ली:नेबसराय इलाके में पार्किंग विवाद में समझौता कराने पहुंचे पुलिसकर्मी के सामने ही आरोपियों ने बुजुर्ग दंपती की पिटाई कर दी. पिटाई करने का आरोप पूर्व पुलिसकर्मी के परिजनों पर लगा है. पीड़ित मरीज की पत्नी की शिकायत पर नेब सराय थाना पुलिस ने मामले में केस दर्ज कर आरोपियों के खिलाफ जांच शुरू कर दी है. मामले में अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हुई है.
क्या था मामला:पुलिस अधिकारी ने बताया कि पीड़ित 60 वर्षीय अरविंद सरीन अपने परिवार के साथ राजू पार्क खानपुर इलाके में रहते हैं. पुलिस को दी गई अपनी शिकायत में उनकी पत्नी मधू सरीन ने बताया है कि 12 जुलाई 2023 को नेब सराय थाना पुलिस को शिकायत दी थी. अपनी शिकायत में उन्होंने पड़ोसी बलबीर शर्मा पर पार्किंग को लेकर विवाद करने का आरोप लगाया था. इसी शिकायत पर समझौता कराने के लिए नेब सराय थाने में तैनात कांस्टेबल राहुल मीणा 18 अगस्त की शाम को घर पहुंचा था. कांस्टेबल ने पीड़ित परिवार के घर पहुंचकर बलबीर शर्मा और उनके बेटे रोहित शर्मा को भी बुला लिया.
मधू सरीन ने बताया कि उनके पति अरविंद पार्किंसन के मरीज हैं और बेहद कमजोर होने के चलते वह ठीक से खड़ा नहीं हो पाते हैं. उनका पूरा शरीर कांपता है. बलबीर के कहने पर बेटे और पत्नी ने उसके पति के साथ मारपीट शुरू कर दी. उन्होंने कांस्टेबल राहुल मीणा के सामने ही पिटाई की और जब मधू अपने पति को बचाने के लिए पहुंची तो आरोपियों ने उसकी भी जमकर पिटाई की. विवाद बढ़ने पर कांस्टेबल राहुल ने बीच बचाव किया. दोनों घायलों को अस्पताल पहुंचाया, जहां इलाज के बाद पुलिस ने मधू सरीन के बयान पर केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. मधू सरीन का आरोप है कि बलबीर शर्मा पूर्व पुलिसकर्मी हैं, जिसके चलते उन पर कार्रवाई नहीं हो रही है.