दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे: ILBS अस्पताल में आयोजित की गई कॉन्फ्रेंस, मुफ्त होगा इलाज

राजधानी दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल में फ्री वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे कॉन्फ्रेंस शनिवार को आयोजित किया गया था. जिसमें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के भी कई डॉक्टरों ने शिरकत की.

By

Published : Jul 21, 2019, 8:28 PM IST

ILBS अस्पताल में हेपेटाइटिस बीमारी का होगा इलाज

नई दिल्ली:दिल्ली के आईएलबीएस अस्पताल के एपीजे अब्दुल कलाम ऑडिटोरियम में फ्री वर्ल्ड हेपेटाइटिस डे कॉन्फ्रेंस शनिवार को आयोजित किया गया था. इस आयोजन में देश ही नहीं बल्कि विदेश के कई डॉक्टरों ने भी शिरकत की थी.

ILBS अस्पताल में हेपेटाइटिस बीमारी का होगा इलाज

इस मौके पर अस्पताल ने लोगों को हेपेटाइटिस सी के बारे में जानकारी दी गई. इस कॉन्फ्रेंस में डॉक्टरों ने बताया कि हेपेटाइटिस सी से कैसे बचा जाए और इस लाइलाज बीमारी का इलाज कैसे संभव है. उन्होंने यह भी बताया कि हम लोग कुछ मरीजों का टेस्ट करेंगे और जिस मरीज में हेपेटाइटिस सी पॉजिटिव पाया जाएगा. उन लोगों का इलाज मुफ्त में किया जाएगा.

अब देखना ये होगा कि मरीजों की जांच कब तक होती है और मरीजों को मुफ्त सुविधा कब तक मिलती है. अगर मरीजों को मुफ्त में सुविधाएं मिलती हैं, तो समाज के लिए एक सकारात्मक कदम होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details