दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

एन-95 मास्क का हो सकेगा रियूज, IIT दिल्ली का चक्र इनोवेशन लाया खास उपकरण

कोरोना के खिलाफ जंग में आईआईटी दिल्ली के छात्रों ने कई उपकरणों को बनाया है. एक ऐसा ही उपकरण चक देकोव है, जिसे आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप चक्र इनोवेशन ने तैयार किया है. इस उपकरण की मदद से एन-95 मास्क को 10 बार रियूज किया जा सकता है.

IIT delhi  startup chakra innovation launched ozone based device for mask reuse
IIT दिल्ली का चक्र इनोवेशन लेकर आया ये खास उपकरण

By

Published : Jul 10, 2020, 8:18 PM IST

नई दिल्ली:आईआईटी दिल्ली ने कोरोना के खिलाफ जंग में एक ऐसे उपकरण को लॉन्च किया है, जिससे एन-95 मास्क का दोबारा से इस्तेमाल हो सकेगा. शुक्रवार को इस ओजोन आधारित उपकरण को लॉन्च किया गया. च्रक इनोवेशन ने चक देकोव नाम का एक उपकरण तैयार किया है, जो मास्क को रियूजेबल बनाता है.

IIT दिल्ली का चक्र इनोवेशन लेकर आया ये खास उपकरण

डेढ़ घंटे में होता मास्क साफ

केंद्रीय स्वास्थ्य राज्य मंत्री अश्विनी कुमार चौबे ने शुक्रवार को इस उपकरण का डिजिटल प्लेटफार्म के जरिए शुभारंभ किया. डिवाइस की प्रशंसा करते हुए अश्विनी कुमार चौबे ने आईआईटी दिल्ली के स्टार्टअप चक्र इनोवेशन को बधाई दी. उन्होंने कहा कि यह उपकरण ऐसे समय में लॉन्च किया गया है, जब कोरोना मरीजों को ऐसे मास्क की बहुत ज्यादा जरूरत है. जिनको दोबारा इस्तेमाल किया जा सके. उनका कहना है कि इस उपकरण से डेढ़ घंटे में इस मास्क को साफ किया जाता है और दोबारा फिर मास्क को 10 बार इस्तेमाल किया जा सकता है. बता दें कि इस उपकरण को चक्र इनोवेशन की टीम से तुषार के नेतृत्व में छात्रों और प्रोफेसरों ने तैयार किया है.

ओजोन है मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट

चक देकोव एक अभिनव परिशोधन तंत्र के साथ बनाया गया है, जो एन-95 मास्क के छिद्रों की सफाई के लिए ओजोन गैस की उच्च मर्मज्ञता का उपयोग करता है. इसकी जटिल परतों का पूर्ण परिशोधन सुनिश्चित करता है. ओजोन एक मजबूत ऑक्सीकरण एजेंट है, जो प्रोटीन कोट के माध्यम से फैलकर वायरस को नष्ट करता है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details