दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

IGNOU का 37 वां स्थापना दिवस : कुछ हजार से शुरू हुए संस्थान में लाखों की संख्या में पढ़ते हैं छात्र - students study in institution

इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) शनिवार को अपना 37 वां स्थापना दिवस (IGNOU 37th Foundation Day) समारोह मना रहा है. 1985 में इग्नू की शुरुआत की गई थी. तब मात्र कुछ हजार छात्र थे. आज इग्नू के भारत में ही नहीं 35 देशों में 30 लाख से ज्यादा छात्र (Lakhs of students) हैं.

IGNOU का 37 वां स्थापना दिवस
IGNOU का 37 वां स्थापना दिवस

By

Published : Nov 19, 2022, 10:30 AM IST

नई दिल्ली : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) में हर साल हजारों छात्र स्नातक और स्नातकोत्तर के विभिन्न पाठ्यक्रम में दाखिला के लिए आवेदन करते हैं. खास बात यह है कि यहां ऐसे छात्र अपनी पढ़ाई करते हैं (students study in institution) जो नौकरी के साथ अपनी पढ़ाई को पूरी करना चाहते हैं. यही वजह है कि हर साल यहां छात्रों की संख्या में इजाफा देखने को मिलता है. आज इग्नू का 37 वां स्थापना दिवस है. दिल्ली के बाबा साहेब अंबेडकर सभागार में भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है. कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर केन्द्रीय संस्कृति तथा संसदीय मंत्रालय के राज्यमंत्री अर्जुन मेघवाल होंगे. विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. नागेश्वर राव की अध्यक्षता में होने वाले समारोह में सांसद प्रो राकेश सिन्हा भी अतिथि के तौर पर मौजूद रहेंगे. यहां बताते चलें कि कार्यक्रम को संस्थान के फेसबुक पेज पर लाइव चलाया जाएगा.

ये भी पढ़ें :- एलोन मस्क ने की नई ट्विटर नीति की घोषणा, कहा- निगेटिव ट्वीट्स को बढ़ावा नहीं दिया जाएगा

1985 में रखी गई इग्नू की नींव : इंदिरा गांधी नेशनल ओपन यूनिवर्सिटी (इग्नू) की नींव साल 1985 में रखी गई. वर्ष 1987 में दो शैक्षिक कार्यक्रमों - प्रबंधन में डिप्लोमा और दूर शिक्षा में डिप्लोमा से शुरू हुआ और कुल विद्यार्थियों की संख्या 4,528 थी. आज इग्नू में लाखों छात्र हैं जो विभिन्न पाठ्यक्रम में पढ़ रहे हैं. इग्नू ने गत 37 वर्षों के सफर में कई उपलब्धियां हासिल कीं और अपने समाज के गरीब और पहुंच से बाहर के लोगों तक शिक्षा पहुंचाने के मकसद को निरंतर साकार किया. आज यह विश्वविद्यालय 21 अध्ययन विद्यापीठों, 67 शैक्षणिक केन्द्रों 3000 से अधिक अध्ययन केन्द्रों और दूसरे देशों में स्थित 67 अध्ययन केन्द्रों के माध्यम से भारत सहित विश्व के 35 देशों में 30 लाख से अधिक विद्यार्थियों की शैक्षिक आंकक्षाओं को पूर्ण कर रहा है.

इन पाठ्यक्रम में सबसे ज्यादा आवेदन : इग्नू में हर साल बीए, बीकॉम, और एमए में दाखिला के लिए सबसे ज्यादा आवेदन आते हैं. बात अगर प्रोफेशनल कोर्स की हो तो एमबीए के लिए अधिक संख्या में आवेदन आते हैं. वहीं साल 2021-22 में तो लाखों की संख्या में आवेदन आए हैं. साल 1986 में इग्नू के डिप्लोमा इन मैनेजमेंट में 3424 और डिप्लोमा की डिस्टेंस एजुकेशन में 1104 छात्रों ने डिग्री ली थी. अब तक करीब 30 हजार छात्रों को डिजिटल डिग्री प्रदान की गई है. इग्नू के ट्विटर पर 1 लाख से ज्यादा फॉलोअर हैं, फेसबुक पर 68 हजार और इंस्टाग्राम पर 25 हजार लोग फॉलो करते हैं.

ये भी पढ़ें :-टिकट बेचने के आरोप में AAP विधायक के साले सहित दो लोग 14 दिन की न्यायिक हिरासत में

ABOUT THE AUTHOR

...view details