नई दिल्ली:दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (एम्स) में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक नई पहल शुरू की गई है. जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने एम्स अस्पताल को 9 शटल सौंपी है. सभी 9 शटल को महिला ड्राइवर चलाएंगी. दरअसल, दिल्ली एम्स में दूर दराज से आए काफी संख्या में कुछ ऐसे मरीज और उनके परिजन होते हैं, जो आर्थिक तंगियों से जूझ रहे होते हैं. ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एम्स अस्पताल की तरफ से फ्री शटल की व्यवस्था की गई है.
एम्स अस्पताल लगभग कई एकड़ में फैला हुआ है. ऐसे में ऑटो चालकों की मनमानी गरीब लोगों को न झेलनी पड़े. इसके लिए एम्स अस्पताल ने यह व्यवस्था शुरू की हैं. बता दें कि दिन प्रतिदिन एम्स में आने जाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, इसी को देखते हुए आज आईसीआईसीआई बैंक ने एम्स अस्पताल को 9 गाड़ियां सौंपी है, जो मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाएगी.