दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Delhi AIIMS Hospital: मरीजों की सहूलियत के लिए ICICI बैंक ने एम्स अस्पताल को सौंपी 9 शटल - दिल्ली एम्स

मरीजों की सहूलियत के लिए आईसीआईसीआई बैंक ने एम्स अस्पताल को 9 शटल सौंपी है, जो मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक पहुंचाएगी.

एम्स अस्पताल
एम्स अस्पताल

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 2, 2023, 3:36 PM IST

एम्स अस्पताल

नई दिल्ली:दिल्ली स्थित भारतीय आयुर्विज्ञान अनुसंधान परिषद (एम्स) में मरीजों की सुविधा को ध्यान में रखकर एक नई पहल शुरू की गई है. जानकारी के अनुसार, आईसीआईसीआई बैंक ने एम्स अस्पताल को 9 शटल सौंपी है. सभी 9 शटल को महिला ड्राइवर चलाएंगी. दरअसल, दिल्ली एम्स में दूर दराज से आए काफी संख्या में कुछ ऐसे मरीज और उनके परिजन होते हैं, जो आर्थिक तंगियों से जूझ रहे होते हैं. ऐसे में मरीजों की सुविधा के लिए एक जगह से दूसरी जगह जाने के लिए एम्स अस्पताल की तरफ से फ्री शटल की व्यवस्था की गई है.

एम्स अस्पताल लगभग कई एकड़ में फैला हुआ है. ऐसे में ऑटो चालकों की मनमानी गरीब लोगों को न झेलनी पड़े. इसके लिए एम्स अस्पताल ने यह व्यवस्था शुरू की हैं. बता दें कि दिन प्रतिदिन एम्स में आने जाने वाले मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. वहीं, इसी को देखते हुए आज आईसीआईसीआई बैंक ने एम्स अस्पताल को 9 गाड़ियां सौंपी है, जो मरीजों को एक स्थान से दूसरे स्थान तक ले जाएगी.

एम्स डायरेक्टर ने की ICICI बैंक की सराहना: आईसीआईसीआई बैंक के द्वारा किए गए इस सराहनीय कार्य के लिए एम्स के डायरेक्टर डॉक्टर एम श्रीनिवास ने बैंक को धन्यवाद किया. एम्स अस्पताल को सौंपी गई इन 9 गाड़ियों (शटल) को खास तौर पर मरीजों की सहूलियत के लिए तैयार किया गया है.गौरतलब है कि देश की राजधानी दिल्ली स्थित एम्स अस्पताल लोगों को मुफ्त या काफी सस्ती दरों पर विश्व स्तरीय चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराती है. देश के हर राज्य से एम्स में हजारों की संख्या में मरीज चिकित्सा के लिए आते हैं.

ये भी पढ़ें:

  1. एम्स में मरीजों की सुविधा के लिए डॉक्टर ओपीडी में ही उपलब्ध कराएंगे फोटोकॉपी की सुविधा
  2. सैंपल और जांच रिपोर्ट के लिए मरीजों को नहीं जाना होगा शैक्षणिक ब्लॉक, ओपीडी में ही होगी सैंपल और रिपोर्ट कलेक्शन

ABOUT THE AUTHOR

...view details