नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना माहमारी का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं कोरोना के साथ ही डेंगू, मलेरिया सहित कई अन्य मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया के मामले भी में आने लगे हैं. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल की वरिष्ठ डॉ. मुग्धा तापड़िया ने इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए हैं.
ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डॉ. मुग्धा तापड़िया ने बताया कि राजधानी दिल्ली में मानसून के चलते जगह-जगह गंदगी और पानी इकट्ठा हो रहा है. जिसके चलते इन बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है.