दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

डेंगू, चिकनगुनिया और मलेरिया से कैसे रहें सुरक्षित, जानिए डॉ. मुग्धा तापड़िया से... - Mosquito-borne diseases

राजधानी दिल्ली में कोरोना महामारी के साथ मौसमी बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है. इन भयानक बीमारियों से कैसे सुरक्षित रहा जा सकता है? जनिए फोर्टिस अस्पताल के वरिष्ठ डॉक्टर मुग्धा तापड़िया से...

How to stay safe from dengue, chikungunya and malaria
डॉ. मुग्धा तापड़िया

By

Published : Aug 22, 2020, 8:52 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली सहित देशभर में कोरोना माहमारी का प्रकोप लगातार जारी है. वहीं कोरोना के साथ ही डेंगू, मलेरिया सहित कई अन्य मच्छरजनित रोगों का खतरा बढ़ गया है. वहीं राष्ट्रीय राजधानी में डेंगू, मलेरिया, और चिकनगुनिया के मामले भी में आने लगे हैं. इसी बीच दक्षिणी दिल्ली के वसंत कुंज स्थित फोर्टिस अस्पताल की वरिष्ठ डॉ. मुग्धा तापड़िया ने इन बीमारियों से बचने के उपाय बताए हैं.

दिल्ली में कोरोना के साथ मौसमी बीमारियों ने भी दी दस्तक

ईटीवी भारत से बातचीत के दौरान डॉ. मुग्धा तापड़िया ने बताया कि राजधानी दिल्ली में मानसून के चलते जगह-जगह गंदगी और पानी इकट्ठा हो रहा है. जिसके चलते इन बीमारियों के फैलने का खतरा भी बना हुआ है.

इन बातों का रखें ध्यान

डॉ. मुग्धा ने बताया कि इन बीमारियों के बचने के लिए अपने घरों के आसपास साफ-सफाई रखनी चाहिए. घरों में और आसपास पानी जमा ना होने दें. अगर पानी जमा है, तो उसमें तेल या कीटनाशक दवाईयों का छिड़काव करें. डॉ. का कहना है कि बारिश के समय अगर आप घर से बहार निकल रहे हैं, तो फूल स्लीव कपड़ों का इस्तेमाल करें.

ABOUT THE AUTHOR

...view details