बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश के बीच दिल्ली के अलग-अलग हिस्सों में जलभराव की समस्या सामने आ रही है. दिल्ली में कई जगहों से दीवारें गिरने की खबरें भी सामने आई हैं. कालकाजी विधानसभा क्षेत्र में दिल्ली के सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई, जिसके बाद बीजेपी लगातार आम आदमी पार्टी को घेर रही है.
दक्षिणी दिल्ली से बीजेपी सांसद रमेश बिधूड़ी ने ईटीवी भारत से बातचीत करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार और उनके मंत्रियों के जो भी दावे और वादे थे, बिल्कुल झूठे हैं. दिल्ली में कोई कार्य नहीं किया जा रहा है यहां सिर्फ भ्रष्टाचार किया जा रहा है. उन्होंने कहा कि कालकाजी विधानसभा से मंत्री आतिशी हैं. उनके एक सरकारी स्कूल की दीवार गिर गई. महज 4 महीने पहले इसको बनाया गया था और भ्रष्टाचार का आलम देखिए.
ये भी पढ़ें: MCD Election Result: सांसद रमेश बिधूड़ी के गढ़ में डूबी भाजपा की नैया
कहा कि दिल्ली सरकार के मंत्री घूमने में व्यस्त हैं. इनके नेता सिर्फ ट्वीट-ट्वीट खेल रहे हैं. दिल्ली की जनता राजधानी के हालात को समझ रही है. ये लोग अपना शीश महल बनाने में लगे हैं. दिल्ली सरकार की मंत्री आतिशी यह दावा कर रही हैं कि यह 35 साल पुरानी दीवार थी. अगर उनका दावा झूठा निकलता है तो क्या वह अपने पद से इस्तीफा देंगी ? दिल्ली सरकार के मंत्रियों को उस बिल्डिंग को बनाने में तीस पर्सेंट कमीशन मिला था. इसलिए आज वे कुछ नहीं बोल रहे हैं.
सांसद रमेश बिधूड़ी ने कहा कि आज दिल्ली के हालात बद से बदतर हो गए हैं. दिल्ली में जगह-जगह जलभराव हो गया है. एमसीडी के कर्मचारी सफाई नहीं कर रहे हैं. नालियां पूरी तरह से अटी पड़ी हैं. श्रीनिवासपुरी में किस प्रकार से एक नाले की दीवार टूट गई जिसका एक वीडियो भी वायरल हो रहा है. आज दिल्ली सरकार के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल कह रहे हैं कि बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है. अगर बारिश उम्मीद से ज्यादा हुई है तो तुम्हारे शीश महल की कोई दीवार क्यों नहीं गिरी ? सिर्फ लोगों के घरों की दीवारें गिर रही है सरकारी बिल्डिंग गिर रही है. दिल्ली सरकार की विफलता का यह नमूना है.
ये भी पढ़ें: बिजली के बढ़े शुल्क वापस नहीं लिए गए तो सड़कों पर उतरेगी बीजेपी: रमेश बिधूड़ी