दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

विवाह पंचमी पर निकली राम की बारात, देखिए प्रभु राम और मां सीता की शादी - लाजपत नगर दुर्गा मंदिर

लाजपत नगर स्थित दुर्गा मंदिर के महंत सतीश दास ने बताया कि विवाह पंचमी के दिन राम सीता का विवाह करवाया जा रहा है. इसके ठीक 1 दिन पहले मेहंदी की रात का भी आयोजन किया गया था.

विवाह पंचमी, Ram Sita marriage
भगवान राम की बारात

By

Published : Dec 1, 2019, 2:56 PM IST

नई दिल्ली:आज जगह-जगह विवाह पंचमी को लेकर भव्य राम बारात निकाली जा रही है. मार्गशीर्ष शुक्ल पंचमी को भगवान श्री राम और माता सीता का विवाह हुआ था. जिसके बाद से आज के दिन को विवाह पंचमी के नाम से मनाया जाता है.

देखिए भगवान राम-सीता की शादी

राम-सीता के विवाह का आयोजन
विवाह पंचमी के दिन एक बार फिर से राम सीता के विवाह को लोग दर्शाते हैं. इसमें एक बारात निकाली जाती है. राम-सीता जी के विवाह को लेकर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है. इसी कड़ी में साउथ दिल्ली के लाजपत नगर स्थित दुर्गा मंदिर में भी राम सीता के विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसमें तमाम स्थानीय लोगों ने मिलकर राम सीता विवाह करवाया.

'मेहंदी की रात का भी आयोजन किया'
लाजपत नगर स्थित दुर्गा मंदिर के महंत सतीश दास ने बताया कि विवाह पंचमी के दिन राम सीता का विवाह करवाया जा रहा है. इसके लिए ठीक 1 दिन पहले मेहंदी की रात का भी आयोजन किया गया था. जैसे एक शादी होती है. ठीक उसी प्रकार से भगवान श्री राम और सीता माता का विवाह करवाया जाता है. इससे कार्य में तमाम लोग अपनी श्रद्धा से शामिल होते हैं और इस महोत्सव को मनाते हैं.

मंदिर तक निकाली गई बारात
राम बारात में श्रद्धालुओं की भीड़ लगी और पूरे उत्साह के साथ दुर्गा मंदिर तक राम जी की बारात निकाली गई. उसके बाद दुर्गा मंदिर पर पहुंचकर सभी श्रद्धालुओं ने राम सीता का विवाह करवाया. श्रद्धालुओं का कहना था कि वो हर साल राम सीता जी का विवाह करवाते हैं और इसमें उनकी गहरी आस्था है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details