नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के गार्गी कॉलेज में छेड़छाड़ मामले के बाद दिल्ली पुलिस हरकत में आ गई है और इसके लिए एक टीम का गठन कर दिया गया है जो पूरे मामले की जांच करेगी.
वुमेन सेल और एडिशनल DCP करेंगे गार्गी कॉलेज मामले की जांच आपको बता दें कि 6 फरवरी को गार्गी कॉलेज में छात्राओं के साथ बदसलूकी की गई थी. छात्राओं ने आरोप लगाया कि कुछ बाहरी छात्रों ने उनके साथ बदसलूकी ही नहीं बल्कि मेट्रो स्टेशन से लेकर उनके पीजी हॉस्टल तक उनका पीछा भी किया और भद्दे-भद्दे कमेंट भी पास किए.
जिसके बाद जब सोशल मीडिया में खबरें चलने लगी तो मीडिया ने भी खबर को प्रमुखता से उठाया और छात्राओं की आवाज उठाई. इसके बाद दिल्ली पुलिस ने हरकत में आते हुए जांच के लिए एक टीम का गठन कर दिया है और हौज खास थाने में धारा 354, 509 और 452 के तहत भी केस दर्ज कर लिया गया है.
इस पूरे मामले की जांच CAW सेल प्रतिभा शर्मा और एडिशनल डीसीपी गीतांजलि खंडेलवाल को सौंपी गई है. जिसमें सीएडब्ल्यू सेल की प्रतिभा शर्मा को जांच के लिए नियुक्त किया है. वही इस पूरे मामले में एडिशनल डीसीपी गीतांजलि खंडेलवाल को इंक्वायरी ऑफिसर नियुक्त किया गया है और सभी पहलुओं पर दिल्ली पुलिस जांच करेगी.