दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सतर्कता के साथ छतरपुर मंदिर में मनाई गई गणेश चतुर्थी - गणेश चतुर्थी

देशभर में गणेश चतुर्थी महापर्व की धूम मची है. वहीं छतरपुर मंदिर में भी गणेश चतुर्थी मनाई गई और गणपति बप्पा की पूजा अर्चना की गई. हालांकि इस बार कोरोना के मद्देनजर सतर्कता बरती जा रही है.

ganesh chaturthi festival celebrated in chhatarpur temple
छतरपुर मंदिर

By

Published : Aug 22, 2020, 8:20 PM IST

नई दिल्ली: आज पूरे देश में गणेश चतुर्थी की धूम मची हुई है और लोग बप्पा की पूजा में लीन है. देश भर में मंदिर सजे हैं, लेकिन कोरोना वायरस का असर धार्मिक त्योहारों पर भी पड़ता दिखाई दे रहा है. हर साल बड़े धूमधाम से मनाए जाने वाला गणेश चतुर्थी पर्व बड़ी सादगी और सरलता से मनाया जा रहा है.

छतरपुर मंदिर में मनाई गई गणेश चतुर्थी

इसी कड़ी में दक्षिणी दिल्ली के छतरपुर मंदिर में बप्पा को मोदक चढ़ाकर पूजा-अर्चना की गई. मंदिर में एंट्री से पहले टनल सैनिटाइजेशन, थर्मल स्क्रीनिंग की व्यवस्था की गई है. गेट के अंदर भी सर्कल किए गए हैं, ताकि आने वाले श्रद्धालु सामाजिक दूरी का ध्यान रखते हुए दर्शन कर सके.

सभी गाइडलाइंस का किया गया पालन

मंदिर के सीईओ किशोर चावला ने बताया सरकार द्वारा जारी सभी गाइडलाइंस को ध्यान में रखते हुए मंदिर में पूजा-अर्चना की व्यवस्था की गई है. उन्होंने कहा कि आज मंदिर में गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जा रहा है और पूरे 10 दिन यहां बप्पा की पूजा-अर्चना की जाएगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details