नई दिल्ली:लैप्स्ड इंश्योरेंस पॉलिसी को चालू कराने व उस पर भारी लाभ देने की बात कर धोखाधड़ी करने वाले गिरोह का पर्दाफाश कर सेंट्रल जिला पुलिस ने एक जालसाज को पकड़ा है. इसकी पहचान सद्दाम शेख (24) के तौर पर हुई है. ये अब तक 200 से अधिक लोगों से करोड़ों रुपये की ठगी कर चुका है. इनके पिछले कुछ दिनों की अकाउंट की जानकारी से इनके खाते में एक करोड़ से अधिक की रकम के आने का पता चला है. पुलिस को इस पूरे फर्जीवाड़े में यश उर्फ पुनीत नामक युवक की तलाश है. पुलिस उसकी तलाश में दिल्ली-एनसीआर में छापेमारी कर रही है.
डीसीपी संजय कुमार सेन के मुताबिक, नवंबर 2022 में पांडव नगर, रंजीत नगर निवासी योगेश ने इंश्योरेंस पॉलिसी के नाम पर ठगी की शिकायत साइबर थाने में दी थी. उसकी मां पार्वती देवी ने एक कंपनी से इंश्योरेंस पॉलिसी कराई हुई थी. 14 सितंबर 2022 को वह पॉलिसी का प्रीमियम नहीं भर पाई. इसके बाद योगेश के पास अज्ञात नंबर से महिला कॉल कर पॉलिसी का प्रीमियम देने के लिए कहने लगी. वह यह भी कहती थी कि यदि प्रीमियम नहीं दिया गया तो पिछली सारी रकम जो जमा की गई है, वह लैप्स हो जाएगी.
मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी अजय कुमार सिंह ने साइबर पुलिस इंस्पेक्टर खेमेंद्र पाल सिंह की देखरेख में एक टीम का गठन किया और जांच शुरु कर दी गई. सेंट्रल जिले की साइबर थाना पुलिस ने आरोपियों की पहचान कर नोएडा सेक्टर-2 की एक इमारत में छापेमारी कर फजीॅ कॉल सेंटर का खुलासा कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार किया, जब कि बाकी 13 टेलीकॉलर को हिरासत में लिया.