नई दिल्ली:सिटिजन अमेंडमेंट एक्ट को लेकर लगातार विपक्षी पार्टियां प्रदर्शनकारियों के समर्थन में आगे आ रही हैं. वहीं इसी कड़ी में जामिया मिल्लिया इस्लामिया में सीएए और एनआरसी के विरोध में लगातार प्रदर्शन कर रहे छात्रों के समर्थन में पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी सामने आए हैं. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार के सत्ता में आने के बाद राजनीति में जो मायूसी छाई थी उसे इन छात्रों के आंदोलन ने दूर कर उनमें लड़ने का एक जज्बा जगाया है.
जामिया के छात्रों के प्रदर्शन ने जगाई हिम्मत
वहीं जामिया के छात्रों के प्रदर्शन का समर्थन करने पहुंचे पूर्व सांसद अली अनवर अंसारी ने इस आंदोलन को चेतना जगाने वाला आंदोलन बताया. उन्होंने कहा कि 2019 के चुनाव के बाद देशभर में उदासी छा गई थी और कोई भी राजनीतिक पार्टी मोदी सरकार से लोहा लेने की हिम्मत नहीं जुटा पा रही थी. ऐसे में इन छात्रों का सरकार के विरुद्ध खुलकर आंदोलन उन सभी के लिए प्रेरणा का सबब बन गया और आज आलम यह है कि पूरा देश इस सरकार की नीतियों के विरुद्ध सड़क पर उतर आया है.