दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

'राम मंदिर फैसले पर कौमी एकता को सलाम, दिया भाईचारे का संदेश'

औखला में एक कार्यक्रम के दौरान कांग्रेस की और से पूर्व एमएलए आसिफ मौहम्मद खान ने कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस को फिर जिताने की अपील की.

मुस्लिम समान ने दिया कौमी एकता का संदेश

By

Published : Nov 18, 2019, 1:23 PM IST

नई दिल्ली:औखला में कांग्रेस की और से पूर्व एमएलए आसिफ मौहम्मद खान ने कौमी एकता और भाईचारे का संदेश दिया है. इस दौरान एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जिसमें औखला के लोग भारी संख्या में पहुंचे. धार्मिक सद्भावना समारोह में पूर्व एमएलए आसिफ खान ने लोगों को धन्यवाद दिया और कहा कि यहां के लोगों ने जिस तरह बिना किसी झगड़े, बिना माहौल खराब किए कोर्ट का इतना बढ़ा फैसला मान लिया इससे देश को सद्भावना का संदेश जाता है.

मुस्लिम समान ने दिया कौमी एकता का संदेश

'दिल्ली में सबसे ज्यादा काम कांग्रेस ने किया'
आसिफ मौहम्मद खान ने कांग्रेस को पार्टी को चुने जाने को लेकर कहा कि यह पार्टी सभी धर्मों को साथ लेकर चलने वाली पार्टी है. दिल्ली में जितना काम कांग्रेस ने किया है उतना किसी भी पार्टी ने नहीं किया. पूर्व सीएम शीला दीक्षित को याद करते हुए कहा कि दिल्ली की तस्वीर बदलने में शीला जी का बहुत बड़ा योगदान रहा है. जिसे कांग्रेस पार्टी कभी नहीं भुलेगी.

समारोह में आए मुख्य अतिथियों में अरविंद सिंह लवली और दिल्ली कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष सुभाष चोपड़ा ने कांग्रेस पार्टी को उन्हें दिल्ली प्रदेश अध्यक्ष बनाने के लिए धन्यवाद दिया.

कार्यक्रम में पहुंचे जाकिर नगर के काउंसलर साहेब दानिश ने सुभाष चोपड़ा और लवली सिंह का धन्यवाद किया और सभी लोगों से अपील की वह कांग्रेस पार्टी को वापस सरकार में आने का मौका दें. जिससे बढ़ती महंगाई और बेरोज़गारी पर काम किया जा सके. उन्होंने कहा कि मौजूदा सरकार ने दिल्ली को 10 से 15 साल पीछे ढकेल दिया है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details