नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना तुरंत एजेंसी मालिक ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन आधा घंटा बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची. आग को बुझाने के लिए खुद मकान मालिक और स्थानीय लोग जूझते रहे.
आधे घंटे के बाद यहां पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां एक साथ मौके पर पहुंची, जिसके बाद Fire Department की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि पहली मंजिल पर एक चिप्स एजेंसी का गोदाम था, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.
ये भी पढ़ें-ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में लगी आग
कुरकुरे Chips Agency के मालिक ने बताया कि अचानक से आग लग गई, लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि आग किन कारणों से लगी है. उनका कहना है कि जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है. वहीं बिल्डिंग के मालिक का कहना है कि हमने किराए पर एजेंसी वाले को बिल्डिंग दे रखी थी, Short Circuit की वजह बताई जा रही है.