दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

चिराग दिल्ली : चिप्स एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग, लाखों का सामान जलकर राख - चिप्स एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग

चिराग दिल्ली इलाके में गुरुवार को शॉर्ट सर्किट से एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग लग गई. बिल्डिंग की पहली मंजिल पर एक चिप्स एजेंसी का गोदाम है.

Fire breaks out at Chips Agency's warehouse in Chirag Delhi
गोदाम में आग

By

Published : Jul 22, 2021, 8:43 PM IST

नई दिल्ली : साउथ दिल्ली के चिराग दिल्ली इलाके में एक बिल्डिंग की पहली मंजिल पर आग लगने से हड़कंप मच गया. आग लगने की सूचना तुरंत एजेंसी मालिक ने फायर ब्रिगेड और स्थानीय पुलिस को दी, लेकिन आधा घंटा बीत जाने के बाद भी फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर नहीं पहुंची. आग को बुझाने के लिए खुद मकान मालिक और स्थानीय लोग जूझते रहे.

आधे घंटे के बाद यहां पर दमकल विभाग की 4 गाड़ियां एक साथ मौके पर पहुंची, जिसके बाद Fire Department की टीम ने अपना काम शुरू कर दिया और आग पर पूरी तरह से काबू पा लिया गया है. आग में लाखों का नुकसान बताया जा रहा है. इससे किसी के हताहत होने की कोई खबर नहीं है. बताया जा रहा है कि पहली मंजिल पर एक चिप्स एजेंसी का गोदाम था, जिसमें शॉर्ट सर्किट से आग लग गई.

चिप्स एजेंसी के गोदाम में लगी भीषण आग


ये भी पढ़ें-ओखला औद्योगिक क्षेत्र इलाके में लगी आग

कुरकुरे Chips Agency के मालिक ने बताया कि अचानक से आग लग गई, लेकिन उन्हें पता नहीं चला कि आग किन कारणों से लगी है. उनका कहना है कि जांच करने के बाद ही पता चलेगा कि कितना नुकसान हुआ है. वहीं बिल्डिंग के मालिक का कहना है कि हमने किराए पर एजेंसी वाले को बिल्डिंग दे रखी थी, Short Circuit की वजह बताई जा रही है.

ये भी पढ़ें-गाजियाबाद: कंस्ट्रक्शन कंपनी में लगी भीषण आग, दमकल की गाड़ियों ने पाया काबू

बिल्डिंग मालिक का कहना है कि फोन करने के काफी देर बाद फायर ब्रिगेड की टीम पहुंची. अगर टीम जल्दी पहुंच जाती तो इतना नुकसान ना होता.

ये भी पढ़ें-साइकिल की गोदाम में आग लगने से लाखों का माल जलकर खाक

ABOUT THE AUTHOR

...view details