नई दिल्ली: दिल्ली में एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है, जहां पर अपनी मां के देहांत से दुखी होकर एक 40 वर्षीय महिला डॉक्टर ने खुदकुशी कर ली. इस बात की जानकारी पुलिस को अपोलो अस्पताल से प्राप्त हुई. पुलिस मौके पर पहुंची तो पता चला कि एक 40 वर्षीय महिला डॉक्टर मेघा कयाली ने खुदकुशी कर ली है.
जानकारी के मुताबिक मृत डॉक्टर लंदन के मिल्टन कींस यूनिवर्सिटी अस्पताल में डॉक्टर थी. वह न्यूरो की डॉक्टर थी और एक साल से लंदन में ही रह रही थी. इससे पहले वह सरिता विहार के अपोलो हॉस्पिटल में डॉक्टर थी. उसकी मां का कुछ दिनों पहले ही देहांत हो गया था, जिसके बाद वह गहरे सदमे में थी. शव के पास से एक सुसाइड नोट भी मिला है, जिसमें लिखा है कि मां के देहांत से दुखी थी इसलिए अत्महत्या कर ली.