दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

सावधान! BSES अधिकारी बनकर घूम रहा है ठगों का गैंग, रंगे हाथ 1 गिरफ्तार - fake Bses officers

इस हाईप्रोफाइल गैंग में कई लोग शामिल थे. गैंग का सरगना रवि कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जबकि उसके साथी निशांत और शकील बाइक से भागने में कामयाब हो गए.

BSES के नाम पर ठगी करने वाला नकली अधिकारी गिरफ्तार

By

Published : Jun 18, 2019, 6:21 PM IST

Updated : Jun 18, 2019, 9:18 PM IST

नई दिल्ली: बिजली कंपनी BSES के नाम पर ठगी करने वाले एक गैंग का भंडाफोड़ हुआ है. दिल्ली के पॉश इलाकों में यह गैंग लोगों से खुद को BSES एनफोर्समेंट अधिकारी बताकर उगाही करता था. पुलिस ने गैंग के सरगना रवि कुमार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया है.

इस हाईप्रोफाइल गैंग में कई लोग शामिल थे. गैंग का सरगना रवि कुमार पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. जबकि उसके साथी निशांत और शकील बाइक से भागने में कामयाब हो गए.

संवाददाता शहजाद आबिद की रिपोर्ट

ग्रेटर कैलाश से सामने आया पूरा मामला
बता दें उगाही का हालिया मामला दक्षिण दिल्ली के पॉश इलाका ग्रेटर कैलाश से सामने आया है, जहां ये तीनों BSES के एनफोर्समेंट अधिकारी बनकर एक घर में दाखिल हुए. इस घर में निमार्ण कार्य चल रहा था. इन लोगों ने घर के मालिक से कहा कि वो बिजली का मिसयूज कर रहे हैं और उन पर सवा लाख रुपए का जुर्माना होगा. साथ ही सरगना ने घर के मालिक से कहा कि वो 30 हजार रुपए में मामले को रफा दफा कर देंगे.

पीड़ित को हुआ शक तो BSES को किया कॉल
घर के मालिक को भरोसा दिलाने के लिए कि इन तीनों ने पीड़ित व्यक्ति के साथ अगली मुलाकात एंड्रयूज गंज बस स्टॉप पर रखी, जो कि BSES के एनफोर्समेंट ऑफिस के पास है. लेकिन इस बीच उस शख्स को शक हुआ तो उसने अपने बिजनेस पार्टनर से बात कर मामले की सूचना BSES को दी. जिसमें पता चला कि उनके यहां एनफोर्समेंट अधिकारी बनकर जो लोग पहुंचे वो ठग हैं.

रंगे हाथों पकड़ा गया सरगना
इसके बाद बीएसईएस के सीनियर अधिकारियों की टीम ने उपभोक्ताओं और पुलिस की मदद से एक प्लान बनाकर ठगों को ट्रैक किया और इन तीनों को 30 हजार लेने के लिए एक जगह पर बुलाया.

अन्य दो आरोपी हुए फरार
जैसे ही ठग वहां पैसे लेने पहुंचे तुरंत गैंग के सरगना को पकड़ लिया गया जबकि बाइक पर सवार उसके दो साथी भागने में कामयाब हुए. बीएसईएस ने अपने उपभोक्ताओं को सलाह दी है कि वे ऐसे असामाजिक तत्वों से सावधान रहे. जो उन्हें ठगी का शिकार बना रहे हैं. साथ ही कंपनी की छवि भी खराब कर रहे हैं.

BSES की उपभोक्ताओं से अपील
कंपनी का ये भी कहना है कि मामला चाहे कुछ भी हो, उपभोक्ता ऐसे ठगों के झांसे में ना आए और उनके झूठी बातों में ना फंसे और किसी भी शर्त पर नकदी ना दें. एनफोर्समेंट के संबंधित सभी तरह के जुर्माने फाइल का भुगतान बीएसईएस ऑफिस में ही हो सकता है, उपभोक्ता के घर पर नहीं.

Last Updated : Jun 18, 2019, 9:18 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details