नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में विधानसभा चुनाव होने में कुछ ही महीने बाकी रह गए हैं. इन सबके बीच ईटीवी भारत की टीम दिल्ली के लगातार अलग-अलग विधानसभाओं में जा रही है और जनता से जुड़े समस्याओं को जानने की कोशिश कर रही है. इसी क्रम में ईटीवी भारत की टीम ग्रेटर कैलाश विधानसभा पहुंची.
पानी, सीवर और जाम से परेशान ग्रेटर कैलाश के लोग सीवर, जाम, पार्किंग और पानी मुख्य समस्या
यहां के मुद्दों की बात करें तो यहां सड़क, सीवर और पानी के साथ ही जाम भी एक अहम मुद्दा है क्योंकि यहां आए दिन जाम की समस्या से लोग दो-चार होते हैं और घंटों जाम में फंसे रहते हैं. लोगों का कहना है कि यहां पर ट्राफिक जाम की काफी समस्या होती है. पार्किंग को लेकर यहां आए दिन विवाद होते हैं. सीआर पार्क के तरफ से निकलने में घंटों लोगों को जाम में फंसना पड़ता है. वहीं कुछ बुजुर्गों का कहना है कि बुजुर्गों के लिए के हेल्थ के लिए कुछ करने की जरूरत है. यहां पर पब्लिक टॉयलेट की भी कमी है.
'5 सालों में हुए हैं कई कार्य'
विधायक सौरभ भारद्वाज का कहना है कि यहां पर जब हम लोग चुनाव जीत कर आए थे तो अहम समस्या बीआरटी कॉरिडोर की थी. जिसका समाधान किया गया इसके अलावा पानी की भी समस्या थी जिसका भी समाधान किया गया. वहीं कई जगह जलभराव की समस्या थी उस पर भी काम किया गया हैं. इसके अलावा भी विधायक 5 साल में अपने द्वारा किए गए कार्यों के बारे में बताते हुए कहते हैं यहां पर हर क्षेत्रों में काम हुआ हैं
'नहीं हुआ विकास का कोई कार्य'
वहीं बीजेपी के से यहां विधायक प्रत्याशी रहे राकेश गुलिया का कहना है कि पिछले 5 सालों में ग्रेटर कैलाश विधानसभा में विकास के कोई कार्य नहीं हुए हैं. कोई नया स्कूल नहीं बना है. ट्रैफिक जाम से मुक्ति दिलाने के लिए कोई नया फ्लाईओवर नहीं बना है और ना ही कोई पार्किंग की व्यवस्था की गई है. साथ ही उनका कहना है कि विधायक बुजुर्गों के बने सेंटर पर कब्जा करके अपना ऑफिस खोल रखें हैं.
'ग्रेटर कैलाश का मतदाता आंकड़ा'
अगर बात करें ग्रेटर कैलाश विधानसभा के मतदाताओ के आंकड़ों की तो पिछले लोकसभा चुनाव में यहां पर कुल वोट 106885 पड़े थे. जिसमें से बीजेपी के मीनाक्षी लेखी को 62394 वोट मिले. वहीं आम आदमी पार्टी के बृजेश गोयल को 18301 वोट मिले थे और कांग्रेश के अजय माकन को 24310 वोट मिले थे. 2013 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के सौरभ भारद्वाज चुनाव जीतने में कामयाब हुए और फिर दोबारा 2015 में भी आम आदमी पार्टी की लहर में सौरभ भारद्वाज यहां से दोबारा जीतने में कामयाब रहे.