दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

पब्लिक अकाउंट कमेटी के अध्यक्ष बने सोमनाथ भारती, 'BJP के खर्चों की करेंगे जांच' - आम आदमी पार्टी

दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री व मालवीय नगर विधानसभा क्षेत्र से विधायक सोमनाथ भारती ने पब्लिक अकाउंट कमेटी का अध्यक्ष बनने के बाद ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए कहा कि एमसीडी में बीजेपी की लूटपाट का हिसाब किताब लेंगे.

ETV bharat talk with somnath bharti as public account committee chairman
ईटीवी भारत ने की AAP विधायक सोमनाथ भारती से खास बातचीत

By

Published : Jul 30, 2020, 12:36 PM IST

नई दिल्ली:मालवीय नगर विधानसभा से दूसरी बार विधायक बने और दिल्ली के पूर्व कानून मंत्री सोमनाथ भारती को दिल्ली सरकार ने पब्लिक अकाउंट कमेटी का अध्यक्ष बनाया है. ईटीवी भारत से खास बातचीत करते हुए सोमनाथ भारती ने सबसे पहले मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का धन्यवाद किया है. उनका कहना है जो जिम्मेदारी उन्हें दी है, वह उसे बहुत ही निष्ठा और ईमानदारी से निर्वहन करेंगे.

ईटीवी भारत ने की AAP विधायक सोमनाथ भारती से खास बातचीत

MCD के खर्चों की करेंगे जांच


सोमनाथ भारती ने कहा कि दिल्ली नगर निगम (MCD) का वेल्युवेशन करने वाला डिपार्टमेंट उनके अंतर्गत रहेगा और MCD में भाजपा की सरकार राजनीति दुरुपयोग कर पैसों की लूटपाट करती है, जो सैलेरी हम कर्मचारियों को भजेते हैं, वो उन तक नहीं पहुंच पाती.

उनका कहना है कि एमसीडी को ठीक करेंगे और उनके खर्चों की पूरी जांच कराएंगे. साथ ही विधायक सोमनाथ भारती ने कहा कि पब्लिक अकाउंट कमेटी वो कमेटी है जो सरकारी एक्सपेंडिचर की जांच करती है.

क्या है पब्लिक अकाउंट कमेटी के काम

  • सरकारी खर्च को जज करती है व उसकी जांच करती है.
  • जनता द्वारा खर्च किया गया पैसा जनता के लिए कैसे उपयोग किया गया और कैसे उपयोग होगा.
  • भारत के नियन्त्रक एवं महालेखापरीक्षक (CAG) द्वारा ऑडिट की जांच हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details