नई दिल्ली:कोरोना काल में बुजुर्ग भी अपने सामाजिक सुरक्षा अधिकार से वंचित हो गए हैैं. 60 वर्ष पूरे होने पर वृद्धा पेंशन के लिए योग्य होने के बावजूद बुजुर्ग इसका लाभ नहीं ले पा रहे हैं. संगम विहार में 500 से अधिक बुजुर्ग वृद्धा पेंशन शुरू होने का इंतजार कर रहे हैं. विधायक ऑफिस में बड़ी संख्या में बुजुर्ग जानकारी लेने पहुंच रहे हैं कि वृद्धा पेंशन का आवेदन कब शुरू होगा ?
दिल्ली में कोरोना वायरस काबू में है. समाज कल्याण मंत्री राजेंद्र पाल गौतम स्वयं सरकारी दफ्तरों में जाकर अधिकारियों को सारे पेंडिंग काम युद्ध स्तर पर करने का निर्देश दे रहे हैं. खासकर बुजुर्गों से संबंधित सारे मामले को प्राथमिकता के साथ निपटाने का आदेश दिए हैं. इसके बावजूद बुजुर्ग वृद्धा पेंशन के लिए आवेदन नहीं कर पा रहे हैं. अकेले संगम विहार में ऐसे कम से कम 500 बुजुर्ग हैं जो वृद्धा पेंशन के लिए योग्य होने के बावजूद आवेदन नहीं कर पा रहे हैं.
पेंशन के लिए भटक रहे हैं बुजुर्ग गली नंबर 16 निवासी जयकांत चक्रवर्ती लगभग 61 साल के पूरे हो गए हैं और पिछले एक साल से वृद्धा पेंशन शुरू करने के लिए आवेदन करने का इंतजार कर रहे हैं. उनके परिवार में उनकी पत्नी के अलावा एक बेटी है जो बाहर इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रही है. आमदनी का कोई दूसरा स्रोत नहीं है. उन्हें घर के किराए से 9000 प्रति महीने मिल जाता है जिसका इस्तेमाल वह अपनी बेटी की पढ़ाई में करते हैं.
ये भी पढ़ें-महिला सफाई कर्मचारियों को दी जा रही मोबाइल और टैब चलाने की ट्रेनिंग
चक्रवर्ती ने बताया कि आज जब वह विधायक ऑफिस जानकारी के लिए आए हैं तो उनकी जेब में मात्र 20 रुपये है. इसीलिए पैरों में परेशानी के बावजूद वह यहां तक पैदल चलते हुए आए हैं. फिर यहां से उन्हें साकेत कोर्ट भी जाना है. वहां जाने के लिए वह पूरी तरह से डीटीसी की बस पर निर्भर हैं जिसमें हुआ मुफ्त में यात्रा करते हुए वहां जा सकेंगे. इस दौरान उनकी जेब में चाय पीने लायक भी पैसे नहीं बचेंगे.
ये भी पढ़ें-साउथ दिल्लीः डिफेंस कॉलोनी पुलिस परिसर में क्वार्टर की हालत जर्जर
विधायक प्रतिनिधि जितेंद्र कुमार जीतू से वृद्धा पेंशन के बारे में जानकारी ली गई तो उन्होंने बताया कि कोरोना की वजह से वृद्धा पेंशन आवेदन में देरी हुई है. उनके ऑफिस में भी बहुत सारे आवेदन जमा हो गए हैं, जिसका वह रिकॉर्ड रखे हुए हैं. दिल्ली सरकार के सारे ऑफिस खुल गए हैं तो अब इस पर काम शुरू होगा. जल्दी ही वृद्धा पेंशन के लिए भी आवेदन का काम शुरू हो जाएगा. जीतू ने इस वर्ष के अंत तक वृद्धा पेंशन का आवेदन शुरू होने की उम्मीद जताई है.