नई दिल्ली:देश की राजधानी दिल्ली में लगातार हो रही बारिश लोगों के लिए आफत बन गई है. कहीं वाटर लॉगिंग, कहीं ट्रैफिक जाम तो कहीं दीवार और मकान भी गिर रहे हैं. अब साउथ ईस्ट दिल्ली के कालकाजी इलाके में एक कॉलेज की बड़ी दीवार गिर गयी, जिसकी चपेट में 15 गाड़ियां और मोटरसाइकिल-स्कूटी क्षतिग्रस्त हो गई है.
यहां पर स्थित दिल्ली विश्वविद्यालय के देशबंधु कॉलेज की दीवार का एक बड़ा हिस्सा गिर जाने से उसकी चपेट में लगभग 15 कार और लगभग 10 बाइक क्षतिग्रस्त हो गई. लोगों का कहना है कि जब दीवार को ऊंचा किया जा रहा था, तब भी कॉलेज के प्रिंसिपल और ठेकेदार को स्पोर्ट बेहतर करने के लिए बोला गया था, लेकिन ध्यान नहीं दिया, जिसका नतीजा आज सामने है. इस हादसे के बाद तुरन्त पुलिस को सूचना दी गई. मौके पर कालकाजी थाना की पुलिस टीम पहुंची. पुलिस ने गाड़ियों का नंबर नोट कर लिया है, बाकी आगे अब इस मामले में छानबीन करके कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें:Rain in Delhi: चंद घंटों की बारिश ने थामी राजधानी की रफ्तार, लोगों को हुई फजीहत