दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते सूर्या होटल में बरती जा रही है सावधानी, देखें रिपोर्ट - भारत
कोरोना वायरस दुनिया के लगभग हर एक देशों में फैल चुका है और भारत भी इससे अछूता नहीं है बीते दिनों एक केस दिल्ली और एक केस तेलंगाना में पॉजिटिव मिला था. अब दिल्ली से आए 15 टूरिस्ट में कोरोना वायरस पॉजिटिव पाए गए हैं, जिसकी पुष्टि देश के सबसे बड़े अस्पताल एम्स ने की है.
कोरोना वायरस के चलते सूर्या होटल में बरती जा रही है सावधानी
नई दिल्ली: कोरोना वायरस ने साउथ दिल्ली के सूर्या होटल में भी दस्तक दे दी है. जिसको लेकर कुछ कमरों को कल रात से लेकर अब तक पूरी तरीके से सैनिटाइज किया गया है. ईटीवी की भारत टीम जब सूर्या होटल पहुंची तो वहां देखा कि कोरोनावायरस से बचने के लिए हर कोई मुंह पर मास्क और हाथों में ग्लव्स लगाये हुए है.