दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

Saket: सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में लगा कैंप, गाड़ी में बैठे ही कोरोना का टीका लगवाया

राजधानी दिल्ली में सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल (Select City Walk Mall) ,फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital) और यूनाइटेड बाय ब्लड संस्थान (United By Blood Institute) के सहयोग से वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination camp) का आयोजन किया गया. वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination camp) का आयोजन सेलेक्ट सिटी मॉल (Select City Walk Mall) में किया गया.

Drive Through Vaccination Centre At Delhi Mall
वैक्सीनेशन कैंप

By

Published : May 31, 2021, 9:04 PM IST

नई दिल्ली:राजधानी दिल्ली में लगातार कम होते कोरोना संक्रमण (Corona infection) के बीच अब दिल्ली में वैक्सीनेशन (Vaccination) की रफ्तार तेजी से चल रही है. इसी बीच कई इलाकों में समाजसेवी संस्था भी इस वैक्सीनेशन (Vaccination) में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रही हैं. वहीं साकेत (Saket) के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल (Select City Walk Mall) में शुरू किए गए वैक्सीनेशन कैंप (Vaccination camp) में अब लोग बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं. इसके साथ ही बिना परेशानी के लोगों को या वैक्सीन की डोज लगाई जा रही है.

सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में शुरू किया गया वैक्सीनेशन कैंप.

आपको बता दें कि सिटी वॉक मॉल (Select City Walk Mall) , फोर्टिस हॉस्पिटल (Fortis Hospital) और यूनाइटेड बाय ब्लड संस्थान (United By Blood Institute) के सहयोग से सेलेक्ट सिटी मॉल में वैक्सीनेशन कैंप का आयोजन किया गया था. इसका उद्घाटन दिल्ली के डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने किया था.

ये भी पढ़ें- दिल्ली: आरोप-प्रत्यारोप में उलझी 'टीकाकरण वाली गाड़ी', नहीं बढ़ रही रफ्तार

रजिस्ट्रेशन के बाद मोबाइल पर ओटीपी आता है

जब ईटीवी भारत की टीम ने सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल (Select City Walk Mall) वैक्सीनेशन कैंप में वैक्सीन लगवाने आए लोगों से बात की तो उनका कहना है कि हमें कोई तकलीफ नहीं है. कोरोना (Corona) की गाइडलाइन का पालन करते हुए यहां पर गाड़ी में बैठे ही लोगों को कोरोना (Corona) टीका लगाया जा रहा हैं. इसके साथ ही लोगों का कहना यह भी है कि यहां पर पहले रजिस्ट्रेशन कराना होता है उसके बाद मोबाइल पर ओटीपी आता है. उस ओटीपी को वैक्सीनेशन सेंटर पर दिखाना होता है, जिसके बाद डॉक्टरों की टीम वैक्सीन की डोज लगाती है.


ये भी पढ़ें- बॉर्डर पर लगे कैंप में 2 हजार से भी कम किसानों ने ही लगवाई वैक्सीन

यहां पर 18 से 44 साल के युवाओं को वैक्सीन (vaccine) भी लगना और आसान हुआ है. आपको अपनी गाड़ी में बैठना है और गाड़ी में ही आपको कोरोना टीका लग जाएगा. यह सुविधा किसी अस्पताल या क्लीनिक में नहीं है, बल्कि यह सुविधा है सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल में है. अगर आपको भी वैक्सीन (vaccine) लगवानी है तो पहले रजिस्ट्रेशन करना होगा. उसके बाद आपके मोबाइल फोन पर ओटीपी आ जाएगा, जिसके बाद आपको पता चल जाएगा कि आपका कौन सा नंबर है. इसके बाद आपको वैक्सीन (vaccine) लगाई जाएगी.

पंजीकरण यूनाइटेड बाय ब्लड की वेबसाइट पर होगा

यह सुविधा दक्षिणी दिल्ली के पॉश इलाके साकेत (Saket) के सिलेक्ट सिटी वॉक मॉल (Select City Walk Mall) में शुरू की गई है. इसमें यूनाइटेड बाय ब्लड संस्थान (United By Blood Institute) और फोर्टिस अस्पताल (Fortis Hospital) के सहयोग से यहां पर इस ड्राइव को शुरू किया गया है. यहां पंजीकरण करने के लिए यूनाइटेड बाय ब्लड वेबसाइट पर जाना पड़ेगा और आपको अपनी गाड़ी से सेलेक्ट सिटी मॉल आना पड़ेगा. यहां पर आकर आप गाड़ी में ही बैठे बिठाये सारा डॉक्यूमेंटेशन पूरा हो जाएगा, फिर उसके बाद आपको गाड़ी में बैठे ही वैक्सीन (vaccine) की डोज लगाई जाएगी.

ये भी पढ़ें- जेएनयू में तीन दिवसीय वैक्सीनेशन कैंप, छात्र लगातार कर रहे थे मांग

ABOUT THE AUTHOR

...view details