नई दिल्ली: एजीएमयूटी कैडर (AGMUT Cadre) के 2008 बैच के आईएएस अधिकारी डॉ बृज मोहन मिश्रा ने सोमवार को नई दिल्ली नगरपालिका परिषद (NDMC)) के सचिव के रूप में पदभार ग्रहण किया. डॉ. ब्रज मोहन मिश्रा ने अमित सिंगला का स्थान लिया हैं, जिन्हें दिल्ली सरकार में सचिव (स्वास्थ्य और परिवार कल्याण) के रूप में स्थानांतरित किया गया है.
पूर्वी दिल्ली में राजस्व विभाग में उपायुक्त पद पर दी सेवा
डॉ. ब्रज मोहन मिश्रा दिल्ली के अतिरिक्त अरुणाचल प्रदेश जैसे राज्यों, केंद्र शासित प्रदेश अंडमान और निकोबार द्वीप एवं कई नगर निकायों में सेवारत रहकर अनेक जिम्मेदारियां निभा चुके हैं. डॉ. मिश्रा ने पूर्वी और दक्षिणी दिल्ली में उपायुक्त (राजस्व) के पद पर दिल्ली सरकार में अपनी सेवाएं दी हैं. उन्होंने दिल्ली के दक्षिणी और पूर्वी दिल्ली नगर निगम में उपायुक्त की क्षमता में और दिल्ली के उत्तरी नगर निगम में अतिरिक्त आयुक्त के पदों पर भी काम किया है.