दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

नॉर्थ कैंपस में डायरेक्टर की नियुक्ति मामला, कार्यकारी समिति के सदस्य नाराज

डीयू के नॉर्थ कैंपस में डायरेक्टर की नियुक्ति को लेकर विवाद शुरू हो चुका है. इसे लेकर एक जुलाई को दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी समिति बैठक करेगा.

By

Published : Jun 30, 2019, 12:07 PM IST

नॉर्थ कैंपस में होगी डायरेक्टर की नियुक्ति!

नई दिल्ली:दिल्ली विश्वविद्यालय के नॉर्थ कैंपस में डायरेक्टर की नियुक्ति की जा सकती है. इसके लिए एक जुलाई को दिल्ली विश्वविद्यालय कार्यकारी समिति की बैठक करेगा. बैठक में कार्यकारी समिति के सभी सदस्यों की राय ली जाएगी.

नॉर्थ कैंपस में होगी डायरेक्टर की नियुक्ति!

कार्यकारी समिति के सदस्य इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि दिल्ली विश्वविद्यालय में डायरेक्टर नहीं बनाया जा सकता क्योंकि यहां पर डीन ऑफ कॉलेज होता है, जो दिल्ली विश्वविद्यालय के सभी कॉलेजों के ऊपर होता है. डायरेक्टर के पद को सृजित किए जाने का विचार कुलपति द्वारा रखा गया है.

कार्यकारी समिति के सदस्य कर रहे विरोध
आपको बता दें कि अभी तक दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में डायरेक्टर नियुक्त हैं और वही सभी पदों से ऊपर होता है. साउथ कैंपस के सभी कॉलेजों के अधिकारियों समेत तमाम फैसले डायरेक्टर द्वारा लिए जाते हैं.

जानकारों की मानें तो डायरेक्टर की नियुक्ति का प्रस्ताव कार्यकारी समिति की बैठक में रखा जाएगा और यदि इसे समिति के सदस्य स्वीकार नहीं करते तो डीयू के विजिटर को भेजा जाएगा.

कुलपति के आदेश पर डायरेक्टर करेगा काम
कहा जा रहा है कि डायरेक्टर कुलपति के कार्यकाल तक या उसके बाद भी रह सकता है. जो कुलपति द्वारा निर्देश दिए जाएंगे डायरेक्टर उस पर काम करेगा.

साउथ कैंपस के डायरेक्टर से बड़ा होगा पद
जानकारों का कहना था कि डायरेक्टर का कार्यकाल बढ़ भी सकता है और कुलपति से कम भी हो सकता है. दिलचस्प बात यह रहेगी कि साउथ कैंपस के डायरेक्टर के ऊपर इसका पद होगा लेकिन साउथ कैंपस के डायरेक्टर के बराबर ही इसको वेतन दिया जाएगा.

अधिकारियों के बीच होगा टकराव
वहीं जो इस पद का विरोध कर रहे हैं उनका कहना है कि नॉर्थ कैंपस में डायरेक्टर की नियुक्ति के बाद अधिकारियों के बीच टकराव बढ़ेगा, क्योंकि जो काम पहले से ही डीन ऑफ कॉलेजेज को दिए गए हैं वही काम यदि डायरेक्टर को दिए जाएंगे तो दोनों के बीच टकराव की स्थिति पैदा हो सकती है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details