दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

महरौली: पार्क में गंदगी और आवारा पशुओं का ठिकाना बनने से लोग परेशान

दक्षिणी दिल्ली के महरौली में बने देवभूमि उद्यान पार्क में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जहां पार्क में आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं. इस पार्क में लोग एक्सरसाइज, जिम और योग करने आते थे लेकिन आवारा पशुओं के कारण इस पार्क में लोग नहीं दिखते.

Devbhoomi garden park in Mehrauli, Delhi became a resort for stray animals
देवभूमि उद्यान पार्क में गंदगी फैली

By

Published : Nov 21, 2020, 7:23 PM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के पार्कों में आवारा जानवरों से लोगों को काफी परेशानियां हो रही हैं. ताजा मामला दक्षिण दिल्ली के महरौली में बने देवभूमि उद्यान पार्क से है. जहां आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बनते जा रहे हैं. पार्क में आवारा पशुओं की वजह से लोग नदारद दिखाई दे रहे हैं.

देवभूमि उद्यान पार्क में गंदगी फैली

प्रशासन की लापरवाही से पार्क में लोग नहीं आ रहे

दक्षिणी दिल्ली के महरौली में बने देवभूमि उद्यान पार्क में प्रशासन की लापरवाही सामने आई है. जहां पार्क में आवारा पशु लोगों के लिए मुसीबत बनते नजर आ रहे हैं. इस पार्क में लोग एक्सरसाइज, जिम और योग करने आते थे लेकिन आवारा पशुओं के कारण इस पार्क में अब लोग नदारद दे रहे हैं.

प्रशासन से गुहार लगाने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं

ईटीवी भारत के टीम जब महरौली में बने इस पार्क में पहुंची तो देखा यह आवारा पशु पेड़-पौधों को नुकसान पहुंचाते नजर आ रहे हैं. साथ ही जगह-जगह गंदगी फैला रहे हैं. जिससे बीमारियों का खतरा भी बना हुआ है. लोगों का कहना है कि उन्हें काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. प्रशासन से कई बार गुहार लगाने के बावजूद भी इस समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ. जिसका खामियाजा आज भी हम लोग भुगत रहे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details