नई दिल्ली:दिल्ली केशास्त्री भवन में तैनात प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के ज्वाइंट डायरेक्टर (संयुक्त सचिव) को उनकी पत्नी ने सरकारी आवास में एक अन्य महिला के साथ पकड़ लिया. इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. महिला तलाकशुदा है और केंद्र सरकार के एक विभाग में पीआरओ के पद पर कार्यरत है. अफसर की पत्नी का दावा है कि आधी रात में अधिकारी को रंगेहाथ दबोच लिया. इसके बाद उसने पीसीआर कॉल करके पुलिस को बुला लिया.
वहीं, पत्नी के आरोप पर ज्वाइंट डायरेक्टर ने तर्क दिया कि युवती उसकी मित्र है और जेएनयू से पीएचडी कर रही है. इसलिए वह पढ़ाई करने के लिए रात में यहीं आ जाती है. मगर उसकी पत्नी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले को क्राइम अगेंस्ट वीमेन (सीएडबल्यू) सेल में भेज दिया है. इसमें मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. मामला सीएडब्ल्यू सेल को भेजा गया है, जिसमें दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की जाएगी. पीड़िता चाहेगी तो एडल्टरी का भी मामला दर्ज किया जाएगा.
पति पर शक हुआ तो करने लगी जासूसीःमामला दक्षिणी दिल्ली के किदवई नगर में एम्स के सामने सरकारी अधिकारियों की आवासीय सोसायटी का है. इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी आवास आवंटित हैं. टाइप 4 के टावर 6 में शास्त्री भवन में तैनात एक ज्वाइंट डायरेक्टर को भी यहां पर सरकारी आवास मिला है. उनकी पत्नी केरल में रहती है.
पत्नी को पता चला कि उसके पति इस सरकारी फ्लैट में किसी अन्य युवती के साथ रहते हैं. महिला ने आसपास के लोगों से संपर्क किया तो उन लोगों ने भी इसकी पुष्टि कर दी. कुछ माह पहले महिला ने अपने पति से इस बारे में बात की तो वह मुकर गया. इसके बाद महिला ने अपने पति को रंगेहाथ पकड़ने की ठान ली. वह चुपचाप साउथ एक्स में आकर रहने लगी और अपने पति की जासूसी करने लगी.