दिल्ली

delhi

ETV Bharat / state

आधी रात महिला के साथ बंद कमरे में मिले ज्वाइंट डायरेक्टर, पत्नी पहुंची तो खुला राज..., जानें पूरा मामला - पति पर शक हुआ तो महिला खुद करने लगी जासूसी

Uproar over husband wife and she in high profile society of Delhi: दिल्ली के शास्त्री भवन में तैनात एक ज्वाइंट डायरेक्टर को उसकी पत्नी ने अन्य महिला के साथ कथित रूप से रंगरेलियां मनाते पकड़ लिया. पत्नी केरल में रहती है और उसे जब अपने पति पर शक हुआ तो उसने जासूसी करते हुए उसे रंगेहाथ पकड़ने का दावा किया. अधिकारी ने कहा कि महिला उसकी मित्र है और वह उसके पास पढ़ने के लिए आई थी.

Etv Bharat
Etv Bharat

By ETV Bharat Delhi Team

Published : Sep 15, 2023, 12:05 PM IST

Updated : Sep 15, 2023, 3:09 PM IST

नई दिल्ली:दिल्ली केशास्त्री भवन में तैनात प्रेस इनफार्मेशन ब्यूरो (PIB) के ज्वाइंट डायरेक्टर (संयुक्त सचिव) को उनकी पत्नी ने सरकारी आवास में एक अन्य महिला के साथ पकड़ लिया. इसके बाद हाईवोल्टेज ड्रामा हुआ. महिला तलाकशुदा है और केंद्र सरकार के एक विभाग में पीआरओ के पद पर कार्यरत है. अफसर की पत्नी का दावा है कि आधी रात में अधिकारी को रंगेहाथ दबोच लिया. इसके बाद उसने पीसीआर कॉल करके पुलिस को बुला लिया.

वहीं, पत्नी के आरोप पर ज्वाइंट डायरेक्टर ने तर्क दिया कि युवती उसकी मित्र है और जेएनयू से पीएचडी कर रही है. इसलिए वह पढ़ाई करने के लिए रात में यहीं आ जाती है. मगर उसकी पत्नी ने पुलिस को लिखित शिकायत दी है. साउथ दिल्ली की डीसीपी चंदन चौधरी ने बताया कि शिकायत दर्ज कर पुलिस ने मामले को क्राइम अगेंस्ट वीमेन (सीएडबल्यू) सेल में भेज दिया है. इसमें मारपीट का मामला दर्ज किया गया है. मामला सीएडब्ल्यू सेल को भेजा गया है, जिसमें दोनों पक्षों की काउंसिलिंग की जाएगी. पीड़िता चाहेगी तो एडल्टरी का भी मामला दर्ज किया जाएगा.

पति पर शक हुआ तो करने लगी जासूसीःमामला दक्षिणी दिल्ली के किदवई नगर में एम्स के सामने सरकारी अधिकारियों की आवासीय सोसायटी का है. इसमें केंद्र और राज्य सरकारों के वरिष्ठ अधिकारियों के सरकारी आवास आवंटित हैं. टाइप 4 के टावर 6 में शास्त्री भवन में तैनात एक ज्वाइंट डायरेक्टर को भी यहां पर सरकारी आवास मिला है. उनकी पत्नी केरल में रहती है.

पत्नी को पता चला कि उसके पति इस सरकारी फ्लैट में किसी अन्य युवती के साथ रहते हैं. महिला ने आसपास के लोगों से संपर्क किया तो उन लोगों ने भी इसकी पुष्टि कर दी. कुछ माह पहले महिला ने अपने पति से इस बारे में बात की तो वह मुकर गया. इसके बाद महिला ने अपने पति को रंगेहाथ पकड़ने की ठान ली. वह चुपचाप साउथ एक्स में आकर रहने लगी और अपने पति की जासूसी करने लगी.

युवती के आने के बाद पत्नी ने रंगेहाथ दबोचाःपत्नी को गुरुवार रात पता चला कि उसका पति एक युवती के साथ फ्लैट के अंदर है. उसके बाद रात 11.30 बजे महिला फ्लैट पर पहुंची और दरवाजा खुलवाया तो देखा उसका पति युवती के साथ ही था. पत्नी ने उसका विरोध किया तो पति ने उससे वहां से चले जाने को कहा. पति ने उसकी जमकर पिटाई भी की. इसके बाद सोसाइटी में जमकर हंगामा हुआ.

सोसायटी के लोगों ने भी पत्नी का साथ दिया. तुरंत पीसीआर कॉल करके पुलिस को बुला लिया. कोटला मुबारकपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और महिला को समझाकर शांत किया. वरिष्ठ अधिकारी का मामला होने के कारण मौके पर सोसायटी के सैकड़ों लोग भी जुट गए और जमकर हंगामा हुआ. लोगों ने महिला को बताया कि उसका पति कॉलोनी में अन्य युवती के साथ रह रहा है, जिससे कॉलोनी का माहौल खराब हो रहा है.

पति बोला- रात में उसके पास पढ़ाई करने आती हैःपुलिस ने पूछताछ की तो आरोपी ज्वाइंट डायरेक्टर ने बताया कि युवती मित्र है और वह एक ऑफिस में काम करती है. अधिकारी ने बताया कि वह जेएनयू से पीएचडी कर रही है, इसलिए पढ़ाई करने के लिए रात में उसके फ्लैट पर आ जाती है. हालांकि जब उसकी पत्नी ने सवाल किया कि आधी रात को आखिर वह युवती को कौन सी पढ़ाई करवा रहे थे, तो अधिकारी इसका कोई जवाब नहीं दे पाया. पत्नी की शिकायत पर दिल्ली पुलिस की क्राइम अगेंस्ट वूमेन सिल जांच कर रही है.

ये भी पढ़ें :दिल्ली से भागी लड़की बिहार में प्रेमी के घर मिली, लड़का फरार

ये भी पढ़ें :Delhi Murder: प्रेम प्रसंग में हुई थी किशोर की हत्या, लड़की का भाई और प्रेमी गिरफ्तार

Last Updated : Sep 15, 2023, 3:09 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details